Amazon कंपनी को ऐसे चपत लगाता था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Amazon employee arrested in Pune for stealing 234 mobile phones from company
Amazon कंपनी को ऐसे चपत लगाता था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Amazon कंपनी को ऐसे चपत लगाता था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, पुणे। ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी Amazon से 234 मोबाइल फोन चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिया गया युवक Amazon कंपनी का ही एमप्लाई बताया जा रहा है। आरोपी के पास से पुलिस ने फिलहाल चोरी किए हुए 45 महंगे मोबाइल फोन  बरामद किए  है। फोन की कीमत तकरीबन 10 लाख रुपए बताई जा रही है।  बताया जा रहा है कि आरोपी एयरपोर्ट पर आए Amazon के पार्सल से मोबाइल चुरा लेता था। गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को जिला अदालत में पेश किया गया जिसके बाद उसे 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।


एक साल में 234 मोबाइल गायब

Amazon कपंनी के अधिकारियों के मुताबिक उनकी ट्रांसपोर्टेशन सर्विस कंपनी पुणे में विभिन्न जगहों पर डिलीवरी के लिए विमान से मोबाइल फोन मंगाती है। लोहगांव एयरपोर्ट पर आए पार्सल से मोबाइल चोरी होने की सूचनाएं उन्हें लगातार मिल रही थी। साल भर में एयरपोर्ट पर आने वाले पार्सलों से करीब 234 मोबाइल गायब हो गए। इन मोबाइल फोन की कीमत करीब 51 लाख रुपए है। इसके बाद Amazon के सिक्योरिटी एंड लॉस प्रिवेंशन मैनेजर प्रणव गोपाल बोरुले ने इसकी शिकायत पुणे हवाई अड्डे के विमानतल पुलिस में दर्ज कराई। 


दोस्तों और रिश्तेदारों से रिकवरी

पुलिस ने जब इसकी जांच शुरू की तो उन्हें मुखबीर से एक संदिग्ध युवक की सूचना मिली। मुखबीर ने पुलिस को बताया कि एक युवक येरवड़ा परिसर में हाथ में प्लास्टिक की थैली लिए खड़ा है और इसकी गतिविधियां संदिग्ध नजर आ रही है। इसके बाद पुलिस की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संदिग्ध को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में युवक ने उसका नाम सूरज सुरेश कदम (25) बताया। पुलिस ने युवक के पास से 4 मोबाइल भी बरामद किए थे। इसके बाद आरोपी युवक की निशानदेही पर उसके दोस्तों और रिश्तेदारों को बेचे गए करीब 45 मोबाइल जब्त किए गए। 


OLX पर डिस्काउंट का लालच

आरोपी सूरज कदम दोस्तों और रिश्तेदारों के अलावा OLX और अन्य वेबसाइट्स के जरिए भी चोरी के फोन डिस्काउंटेड रेट में बेचता था। पुलिस के मुताबिक वन प्लस, रेडमी, सैमसंग और एलजी सहित अन्य ब्रांड के मोबाइल आरोपी ने चोरी किए थे। पुलिस अब आरोपी की निशानदेही पर अन्य मोबाइल फोन की रिकवरी में लगी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इन्हें भी बरामद कर लिया जाएगा। 

Created On :   29 Jan 2018 11:24 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story