- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- American tourist returned from Panchgani to Goa
दैनिक भास्कर हिंदी: पंचगनी से वापस गोवा लौटी लापता अमेरिकी पर्यटक

हाईलाइट
- पंचगनी से वापस गोवा लौटी लापता अमेरिकी पर्यटक
पणजी, 9 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तरी गोवा के अंजुना गांव तट से गुरुवार से लापता 20 वर्षीय अमेरिकी पर्यटक को पुलिस और महिला के परिवार के अनुसार ढूंढ़ लिया गया है।
महिला के मिनेसोटा स्थित अभिभावक के एक फेसबुक पोस्ट के अनुसार, हमें आप सबके साथ यह जानकारी साझा करते हुए खुशी हो रही है कि एलिजाबेथ मान को ढूंढ़ लिया गया है और वह सुरक्षित है। परिवार भारत और अमेरिका के उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता है, जिन्होंने हमारा सहयोग करने के साथ ही हमारे लिए प्रार्थना की। फिलहाल इस वक्त हमारी गुजारिश है कि आप परिवार की निजता का ख्याल रखें और एलिजाबेथ के जल्द घर लौटने की प्रार्थना करें।
वहीं अंजुना पुलिस थाने के अधिकारी एलिजाबेथ के बयान की औपचारिक रिकॉर्डिग कर रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि वह एक टैक्सी के जरिए पंचगनी से गोवा वापस लौटी हैं। पंचगनी महाराष्ट्र का एक हिल स्टेशन है, जहां से गोवा लौटने में करीब आठ घंटे का वक्त लगता है।
नाम न छापने की शर्त पर पुलिस अधिकारी ने बताया, उसके बयान की रिकॉर्डिग पूरी होने के बाद ही इस बात का पता चल पाएगा कि वह पंचगनी बिना अपने सामान और फोन के क्यों गई थी।
एलिजाबेथ 24 अक्टूबर को गोवा में योगा शिविर में भाग लेने के लिए भारत आई थी। वह अंजुना स्थित छात्रावास में ठहरी थी, जहां से वह गुरुवार सुबह से गायब थी, जिसके बाद उसके परिजनों ने शुक्रवार को पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: हम राम मंदिर के पक्ष में, अब नहीं होगी मंदिर के नाम पर राजनीति - कांग्रेस
दैनिक भास्कर हिंदी: अयोध्या मामला : निर्मोही अखाड़े का दावा सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज, जानें क्या था दावा
दैनिक भास्कर हिंदी: अयोध्या मामले पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करें : कमलनाथ
दैनिक भास्कर हिंदी: विवादित स्थान पर राम जन्म की हिंदू मान्यता के स्पष्ट सबूत : सुप्रीम कोर्ट