कर्नाटक: अमित शाह बोले- अपवित्र गठबंधन की सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी

Amit Shah Gave First Reactions After Resign Of Bs Yediyurappa
कर्नाटक: अमित शाह बोले- अपवित्र गठबंधन की सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी
कर्नाटक: अमित शाह बोले- अपवित्र गठबंधन की सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक में शनिवार को येदियुरप्पा द्वारा बहुमत साबित न कर पाने और बीजेपी सरकार गिरने के बाद एक निजी न्यूज़ चैनल से बात करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रतिक्रिया दी। अमित शाह ने जेडीएस और कांग्रेस पार्टी के गठबंधन को एक अपवित्र गठबंधन की संज्ञा दी। इसके साथ ही शाह ने यह भी कहा कि अपवित्र गठबंधन की ऐसी सरकारें ज्यादा दिन नहीं चल पाती हैं।

शाह ने कर्नाटक में येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि कर्नाटक में हम लोगों का जनादेश पाने में कामयाब रहे हैं, लेकिन बहुमत के आंकड़े से 7 सीट कम मिली। शाह ने कहा कि कर्नाटक का चुनाव बीजेपी जीती है और लोगों ने कांग्रेस को उखाड़ने का जनादेश दिया था। हालांकि चुनाव के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने अपवित्र गठबंधन बनाया, लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि अपवित्र गठबंधन की सरकार ज्यादा दिन नहीं चलती।

वहीं कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस के विधायकों की टूट के विषय पर शाह ने कहा कि हमनें विधायकों को तोड़ने या खरीदने की कोशिश नहीं की। शाह ने कहा कि अगर हमें 15 दिन का समय मिलता तो हम शायद कर्नाटक में बहुमत साबित कर पाते। उन्होंने कहा कि यह अवधि इसलिए जरूरी थी, क्योंकि संभव था कि इस बीच विधायक जनता के बीच जाते तो उनका मन बदलता। वहीं शाह ने यह भी दावा किया कि कर्नाटक में आने वाले समय में चुनाव होने पर उनकी पार्टी इस अपवित्र गठबंधन के खिलाफ वोट देगी और हमें पूरा जनादेश मिलेगा।

इसके अलावा बीते तीन दिनों में कर्नाटक के सियासी घटनाक्रम में सुप्रीम कोर्ट की भूमिका के विषय पर शाह ने कहा कि कांग्रेस ने इस बार सुप्रीम कोर्ट की शरण ली है। लेकिन बड़ी बात यह है कि जब भी सुप्रीम कोर्ट कांग्रेस के पक्ष में फैसला देता है तो वह उसकी जय-जयकार करती है, वहीं जब फैसला विरोध में आता है तो वह जजों के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव भी लाती है।

Created On :   20 May 2018 12:48 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story