कंझावला मामले पर अमित शाह ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी, महिला अधिकारी को सौंपी कमान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में लड़की को घसीटने और मौत के मामले में गृह मंत्रालय एक्शन में आ गया है। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर गृह मंत्रालय ने दिल्ली के कंझावला कांड पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट दिल्ली पुलिस की वरिष्ठ महिला अधिकारी को देने की बात कही गई है। बता दें कि कंझावला में एक लड़की को कई किलोमीटर तक गाड़ी से घसीटने और फिर उसकी मौत हो जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक घटना की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अधिकारियों को निर्देश देकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर से पूरे मामले में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त शालिनी सिंह को पूरे मामले की जांच कर गृह मंत्रालय को ये विस्तृत रिपोर्ट जल्द से जल्द प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस को सुबह करीब 4 बजे कंझावला मुख्य मार्ग पर नग्न अवस्था में एक महिला का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। शरीर में हर जगह घसीटने के निशान थे। फिलहाल मामले में पुलिस ने कार सवार पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   2 Jan 2023 9:00 PM IST