एएमयू ने बढ़ाया विदेशी छात्रों की फीस, छात्रों ने किया विरोध

AMU hikes fees for foreign students, students protest
एएमयू ने बढ़ाया विदेशी छात्रों की फीस, छात्रों ने किया विरोध
एएमयू ने बढ़ाया विदेशी छात्रों की फीस, छात्रों ने किया विरोध
हाईलाइट
  • एएमयू ने बढ़ाया विदेशी छात्रों की फीस
  • छात्रों ने किया विरोध

अलीगढ़, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। विदेशी छात्रों के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में प्रवेश लेना अब महंगा हो गया है, क्योंकि अगले शैक्षणिक सत्र में इनके सभी पाठ्यक्रम शुल्क में 6 से 54 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में लगभग 800 छात्र पढ़ते हैं।

इंटरनेशनल स्टूडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष ए. उर्जा ने कहा, फीस में बढ़ोत्तरी बिना किसी कारण के की जा रही है, इनमें से अधिकतर छात्र शुल्क अदा करने में असमर्थ हैं।

उन्होंने कहा, कोरोनावायरस महामारी के कारण हममें से कई छात्र घर नहीं जा सका। ऐसे माहौल में विश्वविद्यालय प्रशासन बिना किसी कारण के फीस में बढ़ोत्तरी कर रहा है। हम छात्रों ने यहां केवल फीस कम होने की वजह से दाखिला लिया है। विश्वविद्यालय को अपने निर्णय पर पुर्नविचार करना चाहिए।

विदेशी छात्रों का एप्लीकेशन फीस 70 डॉलर से बढ़कर 100 डालर हो गई है।

बीटेक के छात्रों का फीस 2600 डॉलर से बढ़कर 4000 डॉलर हो गई

एएमयू के परीक्षा नियंत्रक मुजीब उल्लाह जुबरी ने पत्रकारों को बताया कि विदेशी छात्रों की फीस वृद्धि एक दशक से अधिक समय के बाद की गई है।

उन्होंने कहा कि फीस में बढ़ोत्तरी के बाद यह जामिया मीलिया इस्लामिया और जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय से कम है।

एवाईवी-एसकेपी

Created On :   18 Sept 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story