आनंदपाल एनकाउंटर : राजपूतों का विरोध प्रदर्शन , 1 की मौत के बाद इलाके में कर्फ्यू जारी

डिजिटल डेस्क, नागौर। गैंगस्टर आनंदपाल सिंह मामले की CBI जांच और अन्य चार मांगों को लेकर बुधवार को राजपूत समाज ने जमकर हंगामा किया। हंगामें के दौरान पुलिस और लोगों के बीच झड़प हुई। विरोध प्रदर्शन के दौरान रैली में हुई हिंसा और गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं पुलिस अधीक्षक समेत 15 लोग घायल हो गए हैं और दो अन्य पुलिसकर्मी भी लापता हैं। हालात को देखते हुए फिलहाल नागौर, चुरू, सीकर और बीकानेर जिले में कर्फ्यू लगा दिया है।
गैंगस्टर 24 जून को कथित पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था, जिसके बाद से ही राजपूत समाज भड़का हुआ था। हिंसा के बाद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था एन आर के रेड्डी ने कहा कि अगले आदेश तक कर्फ्यू जारी रहेगा। इसके अलावा इंटरनेट सर्विस भी बंद कर दी गई।
आपको बता दें गैंगस्टर के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद राजस्थान में बवाल मचा हुआ है। राजपूत समाज के लोग एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। घटना की सीबीआई जांच की मांग करते हुए नागौर जिले में भारी संख्या में जमा हुए राजपूत समाज के लोगों की बुधवार को पुलिस से झड़प हो गई।
हंगामें के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग में एक की मौत हो गई। घटना में 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए। मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक सीबीआई जांच की मांग को लेकर करीब 50 हजार राजपूत जमा हुए थे। वहीं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंत्रियों की आपात बैठक भी बुलाई है।
Created On :   13 July 2017 8:58 AM IST