आंध्र प्रदेश : नहर में कार गिरने से 3 की मौत
By - Bhaskar Hindi |14 Sept 2020 1:01 PM IST
आंध्र प्रदेश : नहर में कार गिरने से 3 की मौत
हाईलाइट
- आंध्र प्रदेश : नहर में कार गिरने से 3 की मौत
तनुकू, 14 सितम्बर (आईएएनएस)। पश्चिम गोदावरी जिले के तनुकू में सोमवार सुबह एक कार नहर में जा गिरी, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई।
मृतक आंध्र सरकार के कर्मचारी थे, जबकि उनमें से एक संविदा पर था।
पश्चिम गोदावरी के पुलिस अधीक्षक के.नारायण नाईक ने आईएएनएस से कहा, मृतक की पहचान तनुकू नगरपालिका कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक शेखर, आरटीओ कार्यालय में चपरासी (वॉटर ब्वॉय) कटरी श्रीनिवास और वेलुगु परियोजना के क्लस्टर समन्वयक दसारी नागसुबासिनी के रुप में हुई।
तनुकू भीमावरम से 37 किमी उत्तर-पूर्व में है।
इस बीच, पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है, वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है।
एवाईवी/जेएनएस
Created On :   14 Sept 2020 6:31 PM IST
Tags
Next Story