पाक के संघर्ष विराम उल्लंघन में घायल जवान अनीश शहीद हुए

Anees martyred wounded in Pak ceasefire violation
पाक के संघर्ष विराम उल्लंघन में घायल जवान अनीश शहीद हुए
पाक के संघर्ष विराम उल्लंघन में घायल जवान अनीश शहीद हुए
हाईलाइट
  • पाक के संघर्ष विराम उल्लंघन में घायल जवान अनीश शहीद हुए

जम्मू, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघन में घायल हुए सेना के एक जवान ने बुधवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया।

जवान मंगलवार को घायल हो गया था।

रक्षा प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, सुदंरबनी सेक्टर में एलओसी के पास पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघन में घायल हुए नाइक अनीश थॉमस ने आज अस्पताल में दम तोड़ दिया।

उन्होंने कहा, नाइक अनीश थॉमस एक बहादुर और सच्चे सैनिक थे। राष्ट्र उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए हमेशा उनका ऋणी रहेगा।

वीएवी-एसकेपी

Created On :   16 Sept 2020 11:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story