सरकार और विपक्ष के दावों के बीच 1 साल बाद कहां पहुंचा देश ?

Anniversary of demonetisation, BJP celebrate Anti Blackmoney Day Opposition Celebrate Black day
सरकार और विपक्ष के दावों के बीच 1 साल बाद कहां पहुंचा देश ?
सरकार और विपक्ष के दावों के बीच 1 साल बाद कहां पहुंचा देश ?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछली साल मोदी सरकार के लिए गए "नोटबंदी" के फैसले को आज एक साल पूरा हो गया है। "नोटबंदी" की पहली सालगिरह में बीजेपी जहां इसे "एंटी ब्लैक मनी डे" के रुप में मनाएगी, तो वहीं कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियां इस दिन को "ब्लैक डे" के रुप में मनाने जा रही है। 8 नवंबर को नोटबंदी की पहली सालगिरह पर बीजेपी के कई बड़े नेता अलग-अलग राज्यों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नोटबंदी से हुए फायदे गिनाएंगे। वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज गुजरात के सूरत में व्यापारियों से बात करेंगे। 

 

 

 

 

बीजेपी नेता करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस 

 

नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर बीजेपी के कई बड़े नेता अलग-अलग राज्यों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसमें जनता को नोटबंदी से हुए फायदों के बारे में बताया जाएगा। आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी यूपी की राजधानी लखनऊ में रहेंगी, तो वहीं डिफेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण चेन्नई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। इसके अलावा मुंबई में केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी, अहमदाबाद में रेल मिनिस्टर पीयूष गोयल, चंडीगढ़ में मुख्तार अब्बास नकवी, बेंगलुरु में एचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर, कोलकाता में जयंत सिन्हा, हैदराबाद में अनंत कुमार और जयपुर में केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता और मीडिया को नोटबंदी के फायदे गिनाएंगे।

 

कांग्रेस मनाएगी "ब्लैक डे"

 

नोटबंदी की पहली सालगिरह पर कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियां इस दिन को "ब्लैक डे" के रुप में मनाएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस ने दावा किया है कि इस दिन देश के लगभग सभी हिस्सों में नोटबंदी के विरोध में कैंडल मार्च निकाला जाएगा। इसके साथ ही कांग्रेस की हर जिला और शहर कमिटी इस दिन दिनभर मीटिंग और नुक्कड़ नाटक के जरिए नोटबंदी से हुए नुकसान जनता को बताएगी। इसके साथ ही कांग्रेस ये भी मांग करेगी, जिन लोगों की जान नोटबंदी के दौरान गई, उनके परिजनों को 25-25 लाख का मुआवजा दिया जाए। 

 

सूरत में व्यापारियों से बात करेंगे राहुल गांधी

 

वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज गुजरात के सूरत में व्यापारियों से बात कर रहे हैं। सूरत के व्यापारियों ने नोटबंदी का काफी विरोध किया था। गुजरात में अगले महीने विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। ऐसे में नोटबंदी का मुद्दा उठाकर राहुल गांधी व्यापारियों को अपनी तरफ लाने की कोशिश करेंगे। वहां कांग्रेस के महासचिव गुलाम नबी आजाद, पीसी चाको और अजय माकन दिल्ली के विजय चौक में मानव श्रृंखला बनाकर नोटबंदी का विरोध करेंगे।

 

काली पट्टी बांधकर करेंगे बिजनेस

 

8 नवंबर को समाजवादी पार्टी भी नोटबंदी के विरोध में हिस्सा लेगी। समाजवादी व्यापार सभा के महासचिव पवन मनोचा ने बताया है कि नोटबंदी से व्यापारियों को बहुत नुकसान हुआ है। कई छोटे-छोटे उद्यमियों के रोजगार बंद हो गए। उन्होंने बताया कि नोटबंदी के विरोध में व्यापार सभा के सभी लोग दिन भर में हाथ में काली पट्टी बांधकर बिजनेस करेंगे। 

 

नोटबंदी के बाद 99% नोट वापस आए

 

रिजर्व बैंक ने एक रिपोर्ट में कहा था, ‘30 जून तक कुल मिलाकर 15 लाख 28 हजार करोड़ रुपए के 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट वापस आए हैं, जबकि कुल नोटों की कीमत 15 लाख 44 हजार करोड़ थी।’  यानी सिर्फ 16 हजार करोड़ रुपए के पुराने नोट वापस नहीं आए। हालांकि इसमें सहकारी बैंकों में और नेपाल में जमा कराए गए नोट शामिल नहीं थे। 

Created On :   8 Nov 2017 8:04 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story