गुजरात में कांग्रेस को एक और झटका, मोरबी के विधायक ने इस्तीफा दिया
गांधीनगर, 5 जून (आईएएनएस)। गुजरात में कांग्रेस को एक और झटका लगा है। मोरबी से विधायक बृजेश मेरजा ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
इससे पहले, मेरजा ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
मीडिया से बातचीत में कांग्रेस के प्रवक्ता हेमंत वासवदा ने कहा, जब भी कोई चुनाव आता है, चाहे वह नगरपालिका चुनाव हो, तालुका पंचायत या जिला पंचायत चुनाव हो, भाजपा, लोकतांत्रिक मूल्यों और नैतिकता को चोट पहुंचाते हुए, खरीद-फरोख्त की मंडी शुरू कर देती है, इसी हिस्से के रूप में गुरुवार को कांग्रेस के दो विधायकों ने इस्तीफा दे दिया और इससे पहले पांस विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था और शुक्रवार को मोरबी के विधायक ने इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायकों को भाजपा पार्टी द्वारा धन का लालच देकर लुभाया जा रहा है।
कांग्रेस के दो अन्य विधायकों- कर्जन से अक्षय पटेल और कपराडा सीट से जीतू चौधरी ने बुधवार शाम इस्तीफा दे दिया था।
ताजा घटनाक्रम से विधानसभा में कांग्रेस की ताकत 65 विधायकों तक सिमट कर रह गई है, जबकि भाजपा के पास सदन में 103 सदस्य हैं।
यह नया झटका कांग्रेस को राज्यसभा चुनाव के ठीक पहले लगा है। गुजरात में 19 जून को चुनाव होंगे।
Created On :   5 Jun 2020 3:31 PM IST