सेना के जवान ने साइकिल से 36 घंटे में 650 किमी की दूरी की तय, रिकॉर्ड का दावा

Army jawan covered a distance of 650 km in 36 hours by cycle, claims record
सेना के जवान ने साइकिल से 36 घंटे में 650 किमी की दूरी की तय, रिकॉर्ड का दावा
कर्नाटक सेना के जवान ने साइकिल से 36 घंटे में 650 किमी की दूरी की तय, रिकॉर्ड का दावा

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। सेना के जवान ने 36 घंटे में 650 किलोमीटर की दूरी तय कर सबसे तेज साइकिलिंग करके सोलो (पुरुष) श्रेणी में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस में जगह बनाने का दावा पेश किया है।

एक रक्षा अधिकारी ने रविवार को कहा कि 515 आर्मी बेस वर्कशॉप के क्रॉफ्टमैन राहुल कुमार ने 8-9 जुलाई के बीच बेंगलुरु से कन्याकुमारी तक साइकिल चलाकर रिकॉर्ड हासिल किया।

फिट इंडिया के हिस्से के रूप में किए गए इस करतब को ब्रिगेडियर वी.एम. पनिकर वीएसएम, स्टेशन कमांडर, बैंगलोर ने ब्रिगेडियर आलोक जैन, एसएम, कमांडेंट और एमडी, 515 आर्मी बेस वर्कशॉप की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

8 जुलाई को सुबह 6 बजे बेंगलुरु से रवाना हुए, राहुल कुमार ने 9 जुलाई को कन्याकुमारी में शाम 6 बजे साइकिलिंग कर यह उपलब्धि हासिल की। मार्ग में तीन र्दे, होसुर, सलेम और मदुरै शामिल थे।

कुमार ने कहा, हालांकि तापमान सामान्य था, लेकिन यात्रा के दौरान बारिश हो रही थी और तेज हवाएं समस्याग्रस्त साबित हुईं। लेकिन टीम ने मेरा बहुत अच्छा साथ दिया। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस ने इस उपलब्धि की ऑनलाइन निगरानी की।

 

सॉर्स- आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   10 July 2022 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story