चलती ट्रेन में मेजर ने की महिला से छेड़छाड़, जीआरपी ने मेजर को किया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुरादाबाद। देहरादून से हावड़ा जाने वाले दून एक्सप्रेस में एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। महिला से छेड़छाड़ करने वाले शख्स को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है जो आर्मी का मेजर है। आरोपी का नाम मारूति नंदन है जो आर्मी इंटेलीजेंस में मेजर है, आरोपी ने खुद को निर्दोष बताया है और उसे जमानत भी मिल गई है। घटना नजीराबाद के पास के ही है जिसकी शिकायत ट्विटर पर रेल मंत्री पीयूष गोयल तक की गई है।
Moradabad: A person, who was travelling in Doon Express, was deboarded by police for allegedly misbehaving with a lady passenger. Police have taken the accused into their custody is interrogating him. pic.twitter.com/hxZILgavYC
— ANI UP (@ANINewsUP) May 11, 2018
AC-2 कोच में छेड़छाड
महिला से छेड़छाड़ की ये घटना दून एक्सप्रेस के AC-2 कोच की है। महिला अपने पति के साथ ट्रेन से हरिद्वार से भभुआ रोड (बिहार) जा रही थी। ट्रेन जिस वक्त नजीराबाद के पास से गुजर रही थी तभी महिला के शोर मचाने पर कोच में सवार लोग उसके पास पहुंचे तब महिला ने बताया कि सामने की बर्थ पर मौजूद शख्स ने उसके साथ छेड़छाड़ की है। महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना की सूचना तुरंत टीटीई को दी गई और उसके बाद मुरादाबाद स्टेशन पर जीआरपी ने आरोपी आर्मी अधिकारी को ट्रेन से उतारकर गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान किसी ने रेल मंत्री को भी घटना के बारे में ट्वीट कर दिया।
छेड़छाड़ से आर्मी अफसर का इंकार
महिला ने जहां आर्मी मेजर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है वहीं आरोपी खुद को निर्दोष बता रहा है। आरोपी मारूति नंदन का कहना है कि वो टॉयलेट जाने के लिए जूते पहन रहा था तभी महिला को पैर लग गया। महिला ने पैर लगने पर शोर मचाना शुरु कर दिया उसने महिला से माफी भी मांगी लेकिन उसने एक न सुनी और छेड़छाड़ की बात कहते हुए शोर मचाती रही। महिला ने किसी भी तरह का मामला दर्ज कराने से इंकार किया है लेकिन मामले की शिकायत रेल मंत्री तक पहुंचने के कारण आर्मी अफसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
Created On :   12 May 2018 1:03 PM IST