आशुतोष राणा ने लिया शाह का पक्ष, कहा सबको अपनी बात कहने का अधिकार
- फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने भी शाह का बचाव किया
- आशुतोष राणा ने लिए नसीरुद्दीन शाह का पक्ष
- सबको अपनी बात कहना का अधिकार-राणा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के हालातों के बारे में अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के हाल ही में दिए अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। अपने बयान के बाद शाह लगातार तीखी प्रतिक्रियाओं का सामना कर रहे हैं। इस बीच मशहूर फिल्म अभिनेता और लेखक आशुतोष राणा ने शाह का बचाव करते हुए रविवार को कहा कि अपनी बात रखने पर किसी का "सोशल ट्रायल" नहीं होना चाहिए। यह बात राणा ने यूपी के बलरामपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कही। फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने भी शाह का बचाव किया है।
Ashutosh Rana on Naseeruddin Shah"s statement: Everyone should have a right to share their thoughts with their friends or other people without any fear. If any of our brothers or friends say something, we should not only listen to them but also ponder over it. (23.12) pic.twitter.com/wRx2T8lIMv
— ANI (@ANI) December 24, 2018
सबको अपनी बात कहना का अधिकार
आशुतोष राणा ने कहा कि सबको मन की बात साझा करने का अधिकार है और स्वतंत्रता का मतलब भी यही होता है। उन्होंने कहा कि देश में अगर कोई अपने मन की बात रखता है तो क्या उसका सोशल ट्रायल होना चाहिए? राणा ने कहा कि "घर या परिवार के सदस्य की तरफ से कोई प्रतिक्रिया आती है तो उस पर विचार होना चाहिए। उन्होने कहा कि मन की बात कहने पर इस तरह के विवाद खड़ा करने से क्या देश की अर्थव्यवस्था सुधर जाएगी या आमदनी बढ़ जाएगी?" राणा ने यह भी कहा कि हम सबको किसी के मन की बात का सोशल ट्रायल नहीं करना चाहिए बल्कि उन बातों को गंभीरता से सुनना चाहिए।
शाह ने कहा था कि देश के हालात बुरे
अपने अभिनय के लिए प्रख्यात कलाकार नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में दिए अपने एक बयान में कहा था कि देश के हालात बहुत बुरे हैं और उन्हें इस पर गुस्सा आता है। उन्होंने कहा था कि हाल में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुई हिंसा में साफ़ देखा गया कि आज देश में गाय की जान की कीमत एक पुलिस अफसर की जान से ज्यादा है, समाज में चारों तरफ जहर फैल चुका है और अब इसे से रोक पाना मुश्किल है। शाह के बयान के बाद लगातार तीखी बहस जारी है।
Created On :   24 Dec 2018 9:37 AM IST