असम : 2 नवंबर से दोबारा खुलेंगे स्कूल
- असम : 2 नवंबर से दोबारा खुलेंगे स्कूल
गुवाहाटी, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। असम में अगले हफ्ते से कोविड-19 के सख्त दिशा-निर्देशों के बीच स्कूल खोले जा रहे हैं।
कोरोनावायरस महामारी के चलते बीते सात महीनों से इन्हें बंद रखा गया था। अब सोमवार से इन्हें पुन: खोला जा रहा है।
राज्य शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, कक्षा छह से बारह तक के विद्यार्थियों को स्कूल जाने की इजाजत दी गई है और इस संबंध में एक मानक संचालन प्रक्रिया जारी की गई है।
अधिकारियों ने बताया कि कक्षा 6, 8 और 12 के विद्यार्थी सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को स्कूल जाएंगे और बाकी के तीन दिन कक्षा 7, 9 और 11 के विद्यार्थियों की पढ़ाई होगी।
एक अधिकारी ने कहा, सभी विद्यार्थियों को एक साथ स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। इनके स्कूल में आने के समय को सुबह और दोपहर की शिफ्ट में बांट दिया जाएगा। पहले और दूसरे बैच में विद्यार्थियों को शामिल करने का काम विद्यालय प्रमुख का होगा।
उन्होंने आगे कहा, पहले बैच के स्टूडेंट्स सुबह आठ बजे आएंगे और बारह बजे तक रहेंगे और इसके बाद दूसरा बैच साढ़े बारह बजे से शुरू होकर साढ़े तीन बजे तक चलेगा।
एएसएन/जेएनएस
Created On :   31 Oct 2020 5:00 PM IST