कच्ची उम्र में जिस्म को भाया खतरनाक नशा

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली. हैदराबाद के 20 स्कूलों को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। इन स्कूलों के कई छात्र नशे के आदी हो गए हैं और इनमें से कई उम्र अभी मात्र 13 साल की है। छात्रों के बारे में पता चला है कि ये बच्चे ड्रग्स और लीसर्जिक एसिड डैथ्यलामैड यानी एलएसडी का भी इस्तेमाल करने लगे है। इस बारे में जानकारी स्कूल प्रबंधन और छात्रों के अभिभावकों को दे दी गई है। इस बारे में खुलासा उस समय जब 7 ड्रग्स डीलरों को पकड़ा गया है। पुलिस को इनसे पूछताछ के बाद पूरी बात का पता चला है।
जांच में इन ड्रग्स डीलरों के मोबाइल का भी ब्यौरा खंगाला गया है जिसमें इस बात की पुष्टि हुई है ये छात्रों के संपर्क में थे। इनके वाट्सअप पर एक युवती ने लिखा है कि उसे ड्रग्स पसंद है। 12 घंटे तक उस पर असर करता है। क्या मेरे लिए और इंतजाम हो सकता है। ' यह युवती एलएसडी के बारे में पूछ रही थी। इतना ही नहीं मोबाइल से मिले ब्यौरे मुताबिक 8 वीं क्लास से लेकर कॉलेज जाने वाले 1 हजार छात्र इनके ग्राहक हैं और इसके साथ इंटरटेनमेंट जगत से जुड़े और मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करने वाले लोग भी इनके संपर्क में हैं।
तेलंगाना के आबकारी विभाग के निदेशक डॉ। अकुन सब्बवाल कहा कि प्रशासन नाबालिग छात्रों पर किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं करने जा रहा है और न इनके नाम का खुलासा किया जाएगा। लेकिन हम स्कूल के अध्यापकों और अभिभावकों से चाहेंगे कि इन बच्चों की पहचान कर उनकी काउसलिंग करें।
Created On :   5 July 2017 9:07 AM IST