लखनऊ से ATS ने गिरफ्तार किया आतंकियों का हथियार सप्लायर

ATS arrested Ghazipur arms supplier of terrorists from Lucknow
लखनऊ से ATS ने गिरफ्तार किया आतंकियों का हथियार सप्लायर
लखनऊ से ATS ने गिरफ्तार किया आतंकियों का हथियार सप्लायर

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। कश्मीर में पकड़े गए चार आतंकियों को हथियारों की सप्लाई करने के मामले में एटीएस ने गाजीपुर निवासी शेख अली अकबर को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। एटीएस के साथ मिलकर गाजीपुर पुलिस ने शेख अली अकबर के पड़ोसी और उसके मित्र महबूब खां को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। गिरफ्तार महबूब का पिता राजमिस्त्री है। महबूब जमानिया में किसी दुकान पर काम करता है। हालांकि स्थानीय पुलिस महबूब खां को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि नहीं कर रही है। 

 

सेना के कैंप पर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, दोनों ओर से फायरिंग


आतंकियों से पूछताछ में मिला था इनपुट


जानकारी के अनुसार, 40 हजार रुपए में दो पिस्टल मुहैया कराने का सौदा तय हुआ था और यह रकम आरोपित शेख अली की मौसी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जा चुकी थी। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने कश्मीर में पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर शेख अली को लखनऊ में लोहिया पथ से गिरफ्तार किया है। पुलिस अब शेख अली से उसके साथियों व नेटवर्क के बारे में गहराई से पूछताछ कर रही है। आइजी एटीएस असीम अरुण ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बांदीपुरा में आतंकी वकार, रिजवान, आसिफ व जीशान को गिरफ्तार किया गया है। 

 

 

 

 

 

NIA ने बिहार के रहने वाले लश्कर के संदिग्ध आतंकी को दिल्ली में किया गिरफ्तार


सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार हुआ शेख

 

बता  दें कि एटीएस ने सर्विलांस की मदद से शेख अली को ट्रेस करने में सफलता हासिल की। सोमवार को एटीएस के सीओ विजयमल यादव की टीम ने लखनऊ आए शेख अली को लोहिया पथ से पकड़ा और एटीएस मुख्यालय ले जाकर पूछताछ की गई। उसके पास से बरामद दो मोबाइल फोन की छानबीन की गई, जिससे उसके पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के सीधे संपर्क में होने के प्रमाण मिले। कश्मीर में पकड़े गए आतंकियों को दो पिस्टल दिलाने की डील के भी साक्ष्य मिले। आतंकियों ने कश्मीर से शेख अली की मौसी के गाजीपुर स्थित बैंक खाते में चालीस हजार रुपये ट्रांसफर किए हैं। पूछताछ में शेख अली ने इसे स्वीकार किया है।

 


 

नौ आतंकी वाट्सएप ग्रुप में जुड़ा था शेख


अब ATS शेख अली अकबर को कोर्ट में पेश कर उसे पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारियां कर रही है। बताया जा रहा है कि शेख अली ने असलहों की तस्वीरें वकार व उसके साथियों को भेजी थीं, जिसके बाद डील तय हुई थी। आइजी का कहना है कि कश्मीर में असलहे खरीदने पर पुलिस की नजर में आया था। पुलिस शेख के मोबाइल से डाटा खंगाल रही है। उसके दोनों मोबाइल फोन से काफी डाटा डिलीट कर दिया गया था। आइजी ने बताया कि एटीएस ने उसके मोबाइल फोनों का काफी डाटा रिकवर कर लिया है। जिसमें साफ हुआ कि वह 9 आतंकी ग्रुप में जुड़ा था। उसके फोन में जेहादी वीडियो व आतंकी फैलाने वाला साहित्य भी पाया गया है। वह जम्मू-कश्मीर बेस कई आतंकी संगठनों के सीधे संपर्क में था। एटीएस उसके सोशल मीडिया के सभी अकाउंट की पड़ताल कर रही है। 

 

पाकिस्तान में ट्रेनिंग के लिए मिला था बुलावा


आइजी ने बताया कि शेख अली वाट्सएप कॉल के जरिए आतंकियों के संपर्क में था। वह पाकिस्तान में बैठे आकाओं से भी संपर्क में था। उसे एक बार ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान भी बुलाया गया था। हालांकि वह जा नहीं पाया था।  बता दें कि शेख अली अकबर के पिता जफर अली भारतीय सेना में नायब सूबेदार थे। करीब चार वर्ष पूर्व वह रिटायर हुए थे। पिछले साल ही उनकी सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी। अकबर के घर वालों और गांव में किसी को भी अकबर के आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने की भनक नहीं थी। 

 

नाबालिग से रेप के आरोप में भी जा चुका जेल

 

बताया जा रहा है कि शेख दो साल पहले एक नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में भी जेल जा चुका है। हालांकि पीड़ित पक्ष से समझौता हो जाने पर वह जेल से बाहर आ गया था। इन दिनों वह एफएमसीजी प्रोडक्ट की एजेंसी में काम करता था।  

Created On :   6 Feb 2018 8:05 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story