बिहार में क्वारेंटीन केंद्र पर हमला, 3 गिरफ्तार

Attack on Quarantine Center in Bihar, 3 arrested
बिहार में क्वारेंटीन केंद्र पर हमला, 3 गिरफ्तार
बिहार में क्वारेंटीन केंद्र पर हमला, 3 गिरफ्तार

समस्तीपुर, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार के समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक क्वारेंटीन केंद्र में असमाजिक तत्वों ने हमला कर दिया, जिससे दो लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है, जबकि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि राजकीय मध्य विद्यालय, विशुनपुर स्थित क्वारेंटीन केंद्र बनाया गया है जिसमें बाहर से आए लोगों को 14 दिनों के लिए एकांतवास में रखा गया है।

आरोप है कि इस केंद्र पर सोमवार की रात कुछ असामाजिक लोगों ने हमला कर दिया और वहां ठहरे लोगों को लाठी, डंडे से पिटाई कर दी।

मुफस्सिल थाना के प्रभारी विक्रम आचार्य ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया, इस मामले की एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। हमले में दो लोग घायल हुए थे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में गांव के ही तीन लोगों को गिरतार किया गया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। केंद्र में सुरक्षा के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए यहां गांव के चौकीदार को तैनात किया गया है।

Created On :   7 April 2020 3:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story