सड़क दुर्घटनाएं रोकने को लेकर जागरूकता कार्यशाला आयोजित

Awareness workshop organized to prevent road accidents
सड़क दुर्घटनाएं रोकने को लेकर जागरूकता कार्यशाला आयोजित
सड़क दुर्घटनाएं रोकने को लेकर जागरूकता कार्यशाला आयोजित
हाईलाइट
  • सड़क दुर्घटनाएं रोकने को लेकर जागरूकता कार्यशाला आयोजित

गौतमबुद्धनगर (उप्र), 12 नवंबर (आईएएनएस)। गौतमबुद्धनगर के सेक्टर-108 स्थित पुलिस कमिश्नरेट ऑडिटोरियम में गुरुवार को पुलिस विभाग की ओर से जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई।

कार्यशाला में बताया गया कि जिले में सड़क दुर्घटनाएं कैसे रोकी जाएं और दुर्घटना में घायल होने पर व्यक्तियों को समय पर अस्पताल कैसे पहुंचाया जाए।

कार्यशाला में ट्रैक एनजीओ के अध्यक्ष अनुराग कुलश्रेष्ठ, रजनी गांधी व एम्स के डॉक्टर पीयूष मिश्रा ने अपने विचार रखे। साथ ही यातायात पुलिसकर्मियों को हार्ट अटैक व सांस न ले पाने की स्थिति में सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिसिस्टेशन) का प्रशिक्षण दिया गया।

वक्ताओं ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को जब जान का खतरा होता है और उसके पास बहुत कम समय होता है तो इस आपातकालीन स्थिति में व्यक्ति को सीपीआर दिया जा सकता है।

कार्यशाला का आयोजन पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर हुआ। इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।

एमएसके/एसजीके

Created On :   12 Nov 2020 12:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story