जानें किस वजह से ट्रोल हो गए बाबा रामदेव, लोगों ने की खिंचाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अब ट्विटर और ट्रोलिंग का जमाना है। सोशल मीडिया के इस नए ट्रेंड में ऐसी कोई हस्ती नहीं जो ट्रोल ना हुई हो। अब इस फेहरिस्त में नया नाम योग गुरु बाबा रामदेव का भी जुड़ गया है। दरअसल रविवार को बाबा रामदेव दिल्ली में टाइम्स लिटरेचर फेस्ट में शामिल हुए। यहां उन्होंने धर्म और बाकी विषयों पर अपनी राय रखी। रामदेव ने कहा कि हमें कुछ ऐसा नहीं करना चाहिए जिससे किसी भी व्यक्ति, जीव-जन्तु को कष्ट पहुंचे। मनुष्यों को कष्ट न पहुंचे, इसी बात को लेकर दुनिया में बहुत सारे आंदोलन हुए हैं। जिसके बाद बहुत सारे समझदार लोग हुए हैं। उन्होंने कहा कि बायो-डायवर्सिटी है, इसको भी बचाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि आज कोई कुत्तों को बचाने में लगा है, कोई गधों को बचाने में लगा है, कोई घोड़ों को बचाने में लगा है लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि कोई गाय बचाने की बात नहीं करता है।
"When people talk about saving dogs, donkeys tigers, it"s seen as a humanitarian work but when someone wants to save cows, why is he called communal?" - @yogrishiramdev at @TimesLitFestDel pic.twitter.com/8i9TGkCXlQ
— Swami Ramdev (@yogrishiramdev) November 26, 2017
रामदेव आगे बोले कि तुम कुत्ते बचाओ, गधे बचाओ, घोड़े बचाओ, मच्छर बचाओ मगर कोई गाय को बचाने की बात करे तो लोग बोल देते हैं ये आदमी धार्मिक है, ये उन्मादी है, ये गड़बड़ है। बाबा ने अपने इसी संदेश के साथ समारोह की एक तस्वीर भी ट्वीट की। हालांकि ट्वीट करने के बाद लोगों को उनके भाषण में कोई रुचि नहीं दिखी हां वो अपनी तस्वीर की वजह ट्रोल जरूर हो गए।
रामदेव ने जो तस्वीर ट्वीट की, उसमें कार्यक्रम के प्रायोजक पान मसाला कंपनी का नाम भी आ रहा था। बस फिर क्या था इसी बात को लेकर लोगों ने रामदेव की खिंचाई करना शुरू कर दिया। गिरीश ने लिखा, "बाबा जी, बातें तो बड़ी अच्छी कर लेते हो! ज़रा अपने पीछे देखो आप खुलेआम पान मसाले का प्रचार कर रहे हो…आपको पान मसाले वाला प्रणाम।"
विभूति ने कहा, "बाबा आप ऐसे कार्यक्रम में क्या कर थे हो जहां स्पॉन्सर कोई पान मसाला की कंपनी हो।"
अंकित ने कहा, "बाबाजी आपको अपनी छवि और उद्देश्य का ध्यान रखते हुए,कम से कम ऐसी जगह अपने आप को प्रस्तुत करते हुए बचना चाहिए जहां इस तरह के नशे का प्रचार किया जा रहा हो।"
आशीष ने चुटकी लेते हुए कहा, "बाबा जी स्वदेशी की बात करते हो और लिखते अंग्रेजों की इंग्लिश में हो। हिंदी में लिखिए या संस्कृत में।"
बाबा जी, बातें तो बड़ी अच्छी कर लेते हो! ज़रा अपने पीछे देखो आप खुलेआम पान मसाले का प्रचार कर रहे हो...आपको पान मसाले वाला प्रणाम
advt for paan masala...when will patanjali paan masala will be launched in market
— ashish kumar (@ashishong) November 26, 2017
वैसे आपको सिर्फ गाय की ही चिंता है गोमूत्र बेचकर इतनी कमाई जो हो रही है। जिस दिन भी लोग गोमूत्र का बहिष्कार कर देंगे आपका गोप्रेम फुस्स हो जायेगा।
— Dinesh Kumar (@dinesh_daabra) November 26, 2017
बाबा जो आप ऐसे कार्यक्रम में क्या कर थे हो जहां स्पांसर कोई पान मसाला की कंपनी हो।।म
— विभूति नारायण मिश्रा (@pankajdevshali) November 26, 2017
Created On :   27 Nov 2017 12:15 PM IST