ट्रेन में लिया बच्चे ने जन्म, खुशी में दादा ने रखा 'दीनदयाल' नाम

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल से ट्रेन में एक बच्चे के जन्म लेने का मामला सामने आ रहा है। वैसे तो ट्रेन में बच्चे के जन्म लेने की यह घटना पहली नहीं है, इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आते रहे हैं। मगर इस बार यह मामला कुछ खास लेकर आया है। बच्चे के जन्म की खुशी उसके दादा को सबसे ज्यादा होना लाजमी है, मगर इस खुशी के चलते उन्होंने इस पल को खास बना दिया है। दादा ने अपने बच्चे का नाम जनसंघ के नेता दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर "दीनदयाल" रखा है। परिवारवालों को बधाई देने और मिठाइयां बांटने का सिलसिला काफी देर तक चलता रहा।
यह मामला पश्चिम बंगाल के पुरुलिया रेलवे स्टेशन पर होना बताया जा रहा है। यहां प्रसव पीड़ा से परेशान एक महिला ने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दे दिया। इसके बाद यहां जश्न का माहौल बन गया। इस खुशी के माहौल में बच्चे के दादा ने नामकरण भी कर दिया। उन्होंने जनसंघ के नेता दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर बच्चे का नाम "दीनदयाल" रखा। बच्चे का जन्म जिस ट्रेन में हुआ, उसी ट्रेन से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल भी सफर कर रहे थे। जब उन्हें इसकी खबर मिली तो वह परिवार के पास पहुंचे और उन्हें बधाई दी। बता दें कि दीनदयाल उपाध्याय का जन्म भी एक रेलवे स्टेशन पर हुआ था।
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर जन्मे बच्चे का नाम "अखिलेश टीपू"
गौरतलब है कि ऐसा ही एक मामला कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे से सामने आया था। यहां अस्पताल ले जाने के दौरान एक गर्भवती महिला ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर ही बच्चे को जन्म दिया था। बच्चे की खुशी में उन्नाव के इस परिवार ने अपने नवजात बेटे का नाम अखिलेश "टीपू" रखा। बच्चे के पिता शिवपाल यादव ने बताया था कि उन्होंने बच्चे का नाम पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बचपन के नाम पर रखा है। अखिलेश यादव को बचपन में "टीपू" नाम से बुलाया जाता था। अखिलेश यादव ने Yrभी पूरे परिवार को बधाई देते हुए उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।
Created On :   25 Dec 2017 12:09 AM IST