बेंगलुरु दंगे का आरोपी नवीन न्यायिक हिरासत में
बेंगलुरु, 18 अगस्त (आईएएनएस)। एक स्थानीय अदालत ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोपी पी. नवीन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि नवीन को पिछले हफ्ते बेंगलुरु में हुए दंगे की जांच के सिलसिले में न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
बेंगलुरु (पूर्व) के पुलिस उपायुक्त एस.डी. शरणप्पा ने आईएनएस से कहा, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोपी नवीन से पुलिस हिरासत में पूछताछ पूरी होने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उसके खिलाफ दर्ज मामले की तहकीकात पूरी होने तक वह जेल में रहेगा। उसके सोशल मीडिया पोस्ट के कारण 11 अगस्त को शहर के पूर्वी हिस्से में दंगा फैला था।
नवीन को शहर के दक्षिणी बाहरी इलाके में स्थित केंद्रीय कारागार में रखा गया है।
नवीन (26) पुलाकेशीनगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति का भतीजा है। उसके फेसबुक पोस्ट से भड़की भीड़ ने विधायक के आवास में आग लगा दिया था।
शरणप्पा ने कहा, नवीन को 12 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। उसने पूछताछ में कबूल कर लिया है कि उसने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट किया था। हालांकि पहले उसने इससे इनकार किया था और दावा किया कि उसका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया था।
बेंगलुरु के पूर्वी इलाके में 11 अगस्त की रात हुए दंगे में शामिल रहने के आरोप में एक राजनीतिक संगठन के कुछ सदस्यों सहित अब तक लगभग 346 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
दंगे के दौरान भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसूगैस के गाले छोड़े थे और गोलीबारी की थी, जिसमें 4 युवकों की मौत हो गई थी।
--आईएएनए
एसजीके/आरएचए
Created On :   18 Aug 2020 6:30 PM IST