बेस्ट ऑफ फाइव योजना : 6 विषय की परीक्षा, 5 में होना होगा पास

Best of five scheme of MP education board
बेस्ट ऑफ फाइव योजना : 6 विषय की परीक्षा, 5 में होना होगा पास
बेस्ट ऑफ फाइव योजना : 6 विषय की परीक्षा, 5 में होना होगा पास

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस वर्ष से 'बेस्ट ऑफ फाइव योजना' लागू की है। इस योजना के अंतर्गत कक्षा 9वीं-10वीं के विद्यार्थी छह विषय की परीक्षा देंगे जरुर लेकिन इनकी परिणामों की गणना पांच विषय की ही होगी। यानि जिन छह विषयोंं में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा परीक्षा ली जाती हैउनमें से पांच विषयों में जिसमें सबसे अधिक अंक आए है उसे ही परीक्षा परिणाम की गणना में जोड़ा जाएगा।

अगर कोई विद्यार्थी एक विषय में फेल भी हो गया और अन्य पांच में पास है तो वह उत्तीर्ण माना जाएगा। प्राप्तांकों की गणना भी अब पांच विषय की होगी जिस विषय में सबसे कम अंक है उसकी गणना नहीं होगी। ये निर्णय उन हजारों विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद साबित होगा जो केवल एक विषय में अरूचि या दूसरे कारण से कम नंबर ला पाते है या इसमें फेल हो जाते है।

पिछले वर्ष से चल रही तैयारी

बेस्ट ऑफ फाइव पद्धति अपनाने की तैयारी पिछले वर्ष से चल रही है। इसमें 26 अगस्त 2016 को स्कूली शिक्षा विभाग ने निर्णय लेते हुए यह प्रणाली लागू करने के लिए कहा था। इसके बाद 7 जुलाई 2017 को माध्यमिक शिक्षा मंडल की बैठक में इसे लागू करने का फैसला हुआ जिसके आदेश 20 जुलाई को अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी कर दिए है।


ये हैं 6 विषय

हाईस्कूल कक्षा 9वींं, 10वीं में छह विषय- प्रथम भाषा, द्वितीय भाषा एवं तृतीय भाषा, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान एवं गणित होते है। परीक्षाफल बेस्ट ऑफ फाइव पद्धति से यानि इनमें से जिन पांच विषयों में (सैद्धांतिक तथा प्रायोगिक) में अलग-अलग उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। 6वां विषय जिसमें सबसे न्यूनतम अंक आएंगे उसकी गणना महायोग में नहीं की जाएगी। 6वे विषय के अंक, अंकसूची मे मात्र प्रदर्शित होंगे और इस विषय में उत्तीर्ण होना भी अनिवार्य नहीं होगा।

जिला शिक्षा अधिकारी रवि सिंह बघेल ने कहा कि इस बात के आदेश हमें मिले है जिसके बाद सभी प्राचार्यों को सूचित किया जा रहा है। इस आदेश में कक्षा 9वीं-10वीं के विद्यार्थी छह विषयों में परीक्षा देंगे लेकिन जिन पांच विषयों में अधिक अंक आएंगे उसकी गणना की जाएगी।

Created On :   27 July 2017 11:58 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story