शोले और शहंशाह के सह-कलाकार जगदीप के निधन पर बिग बी ने जताया शोक
- शोले और शहंशाह के सह-कलाकार जगदीप के निधन पर बिग बी ने जताया शोक
मुंबई, 9 जुलाई (आईएएनएस)। अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने ब्लॉग पर दिग्गज हास्य अभिनेता जगदीप के निधन पर शोक व्यक्त किया।
बिग बी और जगदीप शोले (1975) और शहंशाह (1988) जैसी फिल्मों में सह-कलाकार थे।
बिग बी ने लिखा, बीती रात हमने एक और रत्न खो दिया. जगदीप. असाधारण हास्य प्रदर्शनों के अभिनेता का निधन .।
उन्होंने आगे लिखा, उन्होंने अपना एक विशिष्ट व्यक्तिगत स्टाइल तैयार किया था . और मुझे उनके साथ कई फिल्मों में काम करने का सम्मान मिला . शोले और शहंशाह वे प्रमुख प्रदर्शन हैं, जो दर्शकों को भी याद होगा।
बच्चन ने अपने ब्लॉग में आगे लिखा, उन्होंने मुझसे एक फिल्म में एक छोटी अतिथि भूमिका करने के लिए भी अनुरोध किया था, जिसे वह प्रोड्यूस कर रहे थे, मैंने वह किया भी.एक विनम्र इंसान . जिसे लाखों लोग प्यार करते थे.मेरी दुआ और मेरी प्रार्थना .।
उन्होंने आगे लिखा, सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी . उनका वास्तविक नाम, जगदीप को उनके फिल्मी नाम के रूप में अपनाया गया और फिल्म बिरादरी को उन्होंने ऐसे यादगार प्रदर्शन दिए, जिससे चारों ओर खुशी और आनंदित माहौल हो गया।
उन्होंने लिखा, जगदीप को उनके फिल्मी नाम के रूप में अपनाने का एक करुण कारण था, जिसने देश की विविधता में एकता का प्रदर्शन किया। उस समय कई अन्य लोगों ने भी ऐसा ही किया था। प्रख्यात और प्रतिष्ठित . दिलीप कुमार, मधुबाला, मीना कुमारी, जयंत - अमजद खान के पिता.. और कई अन्य ने भी.।
बिग बी ने अंत में लिखा, एक-एक करके वे सभी जा रहे हैं। उद्योग को छोड़ कर अपने विशाल योगदान से वंचित होकर।
Created On :   9 July 2020 5:01 PM IST