पत्नी के जन्मदिन पर बिग बी को आई जया की याद
मुंबई, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन को उनके 72वें जन्मदिन पर याद कर रहे हैं। दरअसल लॉकडाउन के कारण वह दिल्ली में फंसी हुई हैं। दिग्गज अभिनेता ने इस दौरान अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए ब्लॉग का सहारा लिया।
उन्होंने लिखा, आज जया का जन्मदिन है और वह जहां फंस गई हैं, उसकी दूरी वर्चुअल टेक्नोलोजी के माध्यम से कम हो गई है . वह दिल्ली में संसद में थी जब लॉकडाउन हुआ और वह घर वापस मुंबई नहीं आ सकीं।
हालांकि बिग बी इस बात से संतुष्ट हैं कि जया बच्चन सुरक्षित हैं। उन्होंने लिखा, वह दिल्ली में घर में हैं, यहां परिस्थिति नियंत्रण में है और हां बिना एफटी के पूरा दिन नहीं गुजरता है और आपस में बातचीत करना, ऐसा लगता है जैसे हम एक साथ हैं।
इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने जया को बधाई देने वाले प्रशंसकों को शुक्रिया भी कहा। उन्होंने लिखा, आप में से कई लोगों ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी हैं और मैं ईमानदारी से आप सभी को आपकी याद और प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं . धन्यवाद।
Created On :   9 April 2020 4:30 PM IST