शिवसेना संगठन में हो सकते हैं बड़े बदलाव, 23 को बैठक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शिवसेना के संगठन में बड़ा फेरबदल होगा। मंगलवार को होने वाली शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इसकी घोषणा होने की उम्मीद है। शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे की जयंती पर 23 जनवरी को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक वरली के सरदार पटेल स्टेडियम में होगी।
पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
बैठक में शिवसेना पक्ष प्रमुख के पद पर उद्धव ठाकरे को दोबारा चुना जाएगा। साथ ही युवा सेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे को संगठन में नेता पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है। सोमवार को उद्धव ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तैयारी को लेकर बैठक की। सूत्रों के अनुसार पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्य के एमएसआरडीसी मंत्री एकनाथ शिंदे और विधान परिषद में शिवसेना के विधायक दल नेता अनिल परब को संगठन में नेता पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है। जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी, सुधीर जोशी, लीलाघर डाके को मार्गदर्शक की भूमिका दी जा सकती है।
कार्यकारिणी की बैठक में ही अधिकृत रूप से होगी घोषणा
सोमवार को शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि संगठन के बारे में कार्यकारिणी की बैठक में ही अधिकृत रूप से घोषणा की जाएगी। इन विषयों पर बैठक में ही निर्णय लिया जाएगा। शिवसेना सांसद अनिल देसाई ने बताया कि केंद्रीय चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार पांच साल में एक बार कार्यकारिणी की बैठक होती है। संगठन में बदलाव के बारे में सभी फैसले उद्धव ठाकरे लेंगे।
Created On :   23 Jan 2018 12:17 AM IST