बिहार : ट्रक, बाइक की टक्कर में 4 मरे
औरंगाबाद (बिहार), 20 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के औरंगाबाद जिले के अंबा थाना क्षेत्र में एक ट्रक की टक्कर से एक बाइक पर सवार तीन छात्रों की मौत हो गई। इस घटना के बाद ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया, और ट्रक चालक की भी मौत हो गई।
अंबा के थाना प्रभारी बीरेंद्र पासवान ने बुधवार को आईएएनएस को बताया, मंगलवार रात तीन छात्र एक बाइक पर सवार होकर हरिहरगंज-औरंगाबाद मार्ग से कहीं जा रहे थे, तभी पोला गांव के समीप हरिहरगंज से औरंगाबाद की ओर जा रहे एक ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक से चालक का नियंत्रण हट गया और और ट्रक भी पलट गया।
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही दो बाइक सवारों की मौत हेा गई। घायल ट्रक चालक और एक बाइक सवार को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों की पहचान अम्बा के किशुनपुर निवासी निखिल पाठक, हरिहरगंज निवासी हर्ष उर्फ टिक्कू और प्रकाश के रूप में की गई है। मृतक चालक की पहचान रोहतास के तिलौथू निवासी नंदू गौड़ के रूप में की गई है।
सभी शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद से ट्रक का सहचालक फरार है।
Created On :   20 Nov 2019 3:30 PM IST