बिहार : पुल निर्माण कंपनी के आधार शिविर पर हमला, वाहन फूंके

Bihar: Attack on base camp of bridge construction company, vehicles burnt
बिहार : पुल निर्माण कंपनी के आधार शिविर पर हमला, वाहन फूंके
बिहार : पुल निर्माण कंपनी के आधार शिविर पर हमला, वाहन फूंके
हाईलाइट
  • बिहार : पुल निर्माण कंपनी के आधार शिविर पर हमला
  • वाहन फूंके

नवादा, 6 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के नवादा जिले के नक्सल प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र में रविवार रात एक पुल निर्माण कंपनी के आधार शिविर पर अज्ञात अपराधियों ने हमला कर वहां खड़े वाहनों में आग लगा दी तथा कई मजदूरों की पिटाई कर दी। पुलिस ने इसे नक्सली घटना मानने से इंकार किया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि बकसोती गांव के समीप सकरी नदी पर आरएएस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट कंपनी द्वारा पुल का निर्माण करवाया जा रहा है। रविवार रात हथियारों से लैश 12 से 15 की संख्या में आए अपराधियों ने यहां धावा बोल दिया।

अपराधियों वहां खड़े एक पोकलेन व एक सूमो वैन को फूंक डाला। इस दौरान अपराधियों ने मुंशी और मजदूरों की जमकर पिटाई की और उनके मोबाइल और रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक और अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे।

गेविंदपुर के थाना प्रभारी डॉ़ नरेंद्र प्रसाद ने आईएएनएस को बताया कि मजदूरों ने कहा कि रविवार रात पिस्तौल और चाकू से लैस हमलावर पहुंचे और उन पर हमला कर दिया। इस हमले में कई मजदूर घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने इस घटना के पीछे नक्सली संगठनों के हाथ होने से इंकार किया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

Created On :   6 Jan 2020 7:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story