बिहार : पूर्व मुख्यमंत्री लालू के बेटे की कार ऑटो से टकराई

Bihar: Auto hit by car of former Chief Minister Lalus son
बिहार : पूर्व मुख्यमंत्री लालू के बेटे की कार ऑटो से टकराई
बिहार : पूर्व मुख्यमंत्री लालू के बेटे की कार ऑटो से टकराई

वाराणसी, 14 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गुरुवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालूप्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप की कार ऑटो से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। हलांकि, दुर्घटना के वक्त तेजप्रताप कार में मौजूद नहीं थे।

रोहनियां के थानाध्यक्ष परशुराम त्रिपाठी ने बताया, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की कार गुरुवार को वाराणसी में रोहनिया के करनाडाडी क्षेत्र से गुजर रही थी, तभी आटो से टक्कर होने के कारण कार रोहनिया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में किसी को कोई चोंट नहीं आई। उस वक्त तेज प्रताप भी गाड़ी में मौजूद नहीं थे। कार में राजद नेता तेज प्रताप यादव के पीए जा रहे थे।

वहीं दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कार स्टार्ट न होने और आगे न जा पाने की स्थिति होने की वजह से मौके पर ही सड़क के किनारे खड़ी कर दी गई। मौके पर समझौता नहीं होने पर दोनों ही पक्षों को पुलिस रोहनिया थाने लेकर पहुंच गई, जहां पर दोनों पार्टियों ने लिखित समझौत करके मामले को खत्म कर दिया। दोनों पक्षों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई।

Created On :   14 Nov 2019 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story