बिहार से दिल्ली जा रही सीमांचल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 7 शव बरामद
- 13 लोग गंभीर रूप से घायल
- राहत कार्य में जुटा प्रशासन
- सुबह 3 बजकर 58 मिनट पर हादसा
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के जोगबानी से दिल्ली जा रही आनंद बिहार-राधिकापुर सीमांचल एक्सप्रेस रविवार सुबह बेपटरी हो गई, जिसमें अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। सुबह करीब 3.58 बजे हुई इस हादसे में ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए, जिसमें करीब 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर राहत दल के कर्मी पहुंच चुके हैं, बचाव कार्य किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पटरी टूटने के कारण ट्रेन के डिब्बे ट्रैक से नीचे उतर गए थे। हादसा हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के महनार और सहदेई बुजुर्ग स्टेशन के बीच हुआ है।
हादसे का शिकार हुई ट्रेन के कई डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए हैं। मृतकों और आगयलों की संख्या में आगे इजाफा भी हो सकता है। रेलवे ने हादसे में मृत लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए देने का ऐलान किया है। गंभीर रूप से घायल लोगों को 1 लाख रुपए तो आशिंक घायल को रेलवे 50-50 हजार रुपए की सहायता देगा। बिहार के हाजीपुर रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है तो वहीं कुछ ट्रेन डायवर्ट भी की गई हैं।
#SpotVisuals: 9 coaches of #SeemanchalExpress derailed in Bihar"s Sahadai Buzurg, earlier this morning. 6 people have lost their lives in the incident. pic.twitter.com/wQgNwiieSD
— ANI (@ANI) February 3, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्रेन हादसे पर दुख जाहिर किया है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, मृतकों और घायलों की संख्या इससे ज्यादा भी हो सकती है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटनास्थल से 7 शवों को बाहर निकाला जा चुका है।
PM Modi: Deeply anguished by loss of lives due to the derailment of coaches of #SeemanchalExpress. My thoughts are with the bereaved families. May the injured recover quickly.Railways, NDRFlocal authorities are providing all possible assistance in wake of the accident (File pic) pic.twitter.com/HcLlWNCpap
— ANI (@ANI) February 3, 2019
बिहार में हुए रेल हादसे से बहुत आहत हूँ|
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 3, 2019
पीड़ित परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी शोक और संवेदना व्यक्त करता हूँ।
स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि दुर्घटना से प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद करें।#seemanchalexpress
Bihar Chief Minister Nitish Kumar has expressed grief over the #SeemanchalExpress derailment incident and has directed the administration to provide all kind of assistance. (File pic) pic.twitter.com/8sxWvIIRSO
— ANI (@ANI) February 3, 2019
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
बरौनी- 06279232222
हाजीपुर- 06224272230
सोनपुर- 06158221645
दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) - 05412254145
Created On :   3 Feb 2019 9:13 AM IST