बिहार से दिल्ली जा रही सीमांचल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 7 शव बरामद

बिहार से दिल्ली जा रही सीमांचल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 7 शव बरामद
हाईलाइट
  • 13 लोग गंभीर रूप से घायल
  • राहत कार्य में जुटा प्रशासन
  • सुबह 3 बजकर 58 मिनट पर हादसा

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के जोगबानी से दिल्ली जा रही आनंद बिहार-राधिकापुर सीमांचल एक्सप्रेस रविवार सुबह बेपटरी हो गई, जिसमें अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। सुबह करीब 3.58 बजे हुई इस हादसे में ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए, जिसमें करीब 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर राहत दल के कर्मी पहुंच चुके हैं, बचाव कार्य किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पटरी टूटने के कारण ट्रेन के डिब्बे ट्रैक से नीचे उतर गए थे। हादसा हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के महनार और सहदेई बुजुर्ग स्टेशन के बीच हुआ है।

हादसे का शिकार हुई ट्रेन के कई डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए हैं। मृतकों और आगयलों की संख्या में आगे इजाफा भी हो सकता है। रेलवे ने हादसे में मृत लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए देने का ऐलान किया है। गंभीर रूप से घायल लोगों को 1 लाख रुपए तो आशिंक घायल को रेलवे 50-50 हजार रुपए की सहायता देगा। बिहार के हाजीपुर रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है तो वहीं कुछ ट्रेन डायवर्ट भी की गई हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्रेन हादसे पर दुख जाहिर किया है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, मृतकों और घायलों की संख्या इससे ज्यादा भी हो सकती है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटनास्थल से 7 शवों को बाहर निकाला जा चुका है।

 

 

 

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

बरौनी- 06279232222

हाजीपुर- 06224272230

सोनपुर- 06158221645

दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) - 05412254145

 

 

Created On :   3 Feb 2019 9:13 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story