बिहार: स्कॉर्पियो ने 5 लोगों को रौंदा, 1 की मौत
- बिहार: स्कॉर्पियो ने 5 लोगों को रौंदा
- 1 की मौत
गोपालगंज, 20 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के गोपालंगज जिले के भोरे थाना क्षेत्र में अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए सड़क के किनारे खड़े तीन लोगों को रौंद दिया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य बुरी तरह से घायल हो गए।
भोरे के थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने शुक्रवार को बताया कि सुबह भोरे-विजयपुर मार्ग पर काली मोड़ के समीप एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने पहले एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर सवार दोनों लोग गिर गए। इसके बाद अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने सड़क के किनारे खड़े तीन लोगों को रौंद दिया।
उन्होंने बताया कि इस घटना में एक की मौत हो गई है, जबकि चार लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि दो घायलों को इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। दो अन्य घायलों को स्थानीय रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान फुलवरिया के अजय कुमार के रूप में की गई है।
घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है।
एमएनपी/एएनएम
Created On :   20 Nov 2020 3:30 PM IST