बिहार : बाहर फंसे लोगों की घरवापसी का रास्ता साफ, सुमो ने प्रधानमंत्री को किया धन्यवाद

Bihar: Way clear for people stranded outside, Sumo thanks Prime Minister
बिहार : बाहर फंसे लोगों की घरवापसी का रास्ता साफ, सुमो ने प्रधानमंत्री को किया धन्यवाद
बिहार : बाहर फंसे लोगों की घरवापसी का रास्ता साफ, सुमो ने प्रधानमंत्री को किया धन्यवाद

पटना, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोना संक्रमण के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के छात्रों, मजदूरों की घर वापसी का रास्ता साफ हो गया है। बाहर फंसे छात्र और मजदूर अब अपने गांव, घर लौट सकेंगे।

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बुधवार को ट्वीट करते हुए इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया है।

उपमुख्यमंत्री और भाजपा के नेता मोदी ने ट्वीट किया, दूसरे राज्यों में फंसे बिहारी छात्रों और मजदूरों को वापस आने की अनुमति देने के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद।

मोदी ने कहा, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद देना चाहूंगा। उन्होंने बिहार की मांग को स्वीकार कर अन्य राज्यों में फंसे छात्रों, मजदूरों के आने का मार्ग प्रशस्त कर दिया। प्रधानमंत्री के साथ सोमवार की बैठक में भी बिहार ने यह मुद्दा उठाया था। अब लाखों श्रमिक, छात्र घर आ सकेंगे।

उन्होंने कहा कि अब केंद्र ने बिहार सरकार की मांग को स्वीकार कर लिया है, लेकिन इसके लिए कुछ शर्ते लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की अनुमति मिलने के साथ ही अन्य राज्यों से बिहार के लोगों की घर वापसी का रास्ता खुल गया है। केंद्र का कहना है कि सिर्फ बसों के जरिए लोगों को राज्य वापस लाया जा सकता है। साथ ही राज्य सरकारों को वापस लौटे लोगों को क्वोरंटीेन में रखना होगा।

उल्लेखनीय है कि बिहार में विपक्ष इस मामले को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साध रहा था, जिससे नीतीश सरकार बैकफुट पर है।

Created On :   29 April 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story