बिहार : युवक की गोली मारकर हत्या
- बिहार : युवक की गोली मारकर हत्या
आरा, 20 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के भोजपुर जिले के कारनामेपुर आउट पोस्ट (ओपी) क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह सोया हुआ था। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यहां बताया कि रविवार देर रात रामदतही गांव में बाइक से दो अपराधी आए और घर के कमरे में सो रहे एक युवक को गोली मार दी और उसके बाद वे फरार हो गए। इस क्रम में युवक की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। युवक की पहचान इसी गांव के अंगद राय (29) के रूप में की गई है।
कारनामेपुर ओपी के प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक की जेब से एक गोली भी बरामद की गई है। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
इस सिलसिले में मृतक की मां के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
Created On :   20 Jan 2020 3:00 PM IST