बिसरा रिपोर्ट खोलेगी किसान की मौत का राज !

Bisara report will reveal death of the farmer !
बिसरा रिपोर्ट खोलेगी किसान की मौत का राज !
बिसरा रिपोर्ट खोलेगी किसान की मौत का राज !

डिजिटल डेस्क,शहडोल। कर्ज से परेशान बुजुर्ग किसान की मौत का राज बिसरा रिपोर्ट आने के बाद खुलेगा। पीएम रिपोर्ट को आधार बनाकर पुलिस ने इस खुदकुशी मानने से इंकार कर दिया है। इसके लिए बिसरा रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।

दरअसल जिले के सिंहपुर थानांतर्गत हरदी गांव के सुदर्शन सिंह की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। उसके पास से मिल सुसाइड नोट में उसने बैंक कर्ज से परेशान होकर खुदकुशी करने की बात कही थी। सिंहपुर थाना प्रभारी यूएस यादव ने बताया कि बिसरा रिपोर्ट सागर भेजी जा रही है। साथ ही सुसाइट नोट की लिखावट रायटिंग एक्सपर्ट से मिलान कराने भोपाल भेजी जाएगी। 

परिजनों ने बताया कि किसान सुदर्शन सिंह ने बैंक से कर्ज लिया था। बैंक वाले बार-बार नोटिस भेज रहे थे। इसके अलावा बैंक कर्मचारी वसूली के लिए घर भी आते थे। शुक्रवार को दिन के समय वह बैंक गए थे। लौटकर आए थे परेशान से थे। सुबह देखा तो वह बिस्तर में मृत अवस्था में मिले। वहीं कलेक्टर मुकेश शुक्ला का कहना है कि बैंक से पता चल जाएगा कि कितने का कर्ज था और अदा करने में क्या परेशानी थी। आत्महत्या की पुष्टि पीएम रिपोर्ट में नहीं हुई है। 

Created On :   24 July 2017 10:24 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story