वोट नहीं दिया तो बीजेपी प्रत्याशी ने कर दी पिटाई, SC/ST एक्ट में जेल भेजे गए

वोट नहीं दिया तो बीजेपी प्रत्याशी ने कर दी पिटाई, SC/ST एक्ट में जेल भेजे गए
हाईलाइट
  • SC ST एक्ट के तहत दी गई भाजपा नेता को सजा
  • जेल पहुंचे भाजपा प्रत्याशी रहे सुधीर यादव
  • भाजपा सांसद लक्ष्मी नारायण यादव के बेटे हैं सुधीर यादव

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भाजपा सांसद लक्ष्मी नारायण यादव के बेटे और सुरखी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रहे सुधीर यादव को SC/ST एक्ट में सजा सुनाई गई और उन्हे जेल भेज दिया गया है| विधानसभा चुनाव के दौरान यादव के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। मतदान के बाद भाजपा प्रत्याशी सुधीर यादव ने राहतगढ़ के बेरखेड़ी रोड पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट की थी। भाजपा नेता ने उस व्यक्ति का जातिगत अपमान भी किया। इस घटना का कांग्रेस ने जमकर विरोध किया, जिसके बाद भाजपा प्रत्याशी सुधीर यादव के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

ये आरोप लगाए गए
सुरखी विधानसभा से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़े सुधीर यादव के खिलाफ राहतगढ़ के बेरखेड़ी सड़क निवासी युवक ने जातिसूचक गाली देने और मारपीट करने के आरोप लगाए थे। यादव पर आरोप है कि कांग्रेस को वोट देने पर राहतगढ़ के बेरखेड़ी सड़क निवासी युवक दीपेश अहिरवार को सुधीर यादव ने गाली दी और उसके साथ मारपीट भी की। घटना की शिकायत पीड़ित ने अजाक थाने में की थी। चुनाव के दौरान सामने आये इस विवाद के बाद कांग्रेसियों ने अधिकारियों से कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद सुधीर यादव के ख़िलाफ 29 नवंबर को केस दर्ज किया गया था।

सुधीर को जेल 
इस मामले में सुधीर यादव कोर्ट में पेश हुए और सागर कोर्ट की स्पेशल बैंच डी के नागले की अदालत में धारा 39 के तहत ज़मानत याचिका लगाई पर सुनवाई अगली तारीख़ तक टल जदी गई। वहीं आरोपी सुधीर यादव जेल भेज दिया गया है। सुधीर यादव भाजपा सांसद लक्ष्मी नारायण यादव के बेटे हैं और सागर की सुरखी विधान सभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे। सुधीर यादव कांग्रेस प्रत्याशी से चुनाव भी हार गए। यादव को कांग्रेस के गोविंद राजपूत ने हराया।   

 

 

Created On :   19 Dec 2018 9:14 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story