दिल्ली में सीएम आवास के सामने बीजेपी ने किया प्रदर्शन, जलाए बिजली बिल
- दिल्ली में सीएम आवास के सामने बीजेपी ने किया प्रदर्शन
- जलाए बिजली बिल
नई दिल्ली, 27 जुलाई(आईएएनएस)। दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान बिजली के भारी-भरकम बिलों को लेकर भाजपा सोमवार को सड़कों पर उतरी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने बिजली के बिल भी जलाए।
बढ़े हुए बिजली बिलों की समस्या को लेकर प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेताओं ने नारेबाजी भी की।
आदेश कुमार गुप्ता ने कहा कि चुनाव समाप्त हो गए परन्तु झूठे चुनावी वादे करके अरविंद केजरीवाल भाग खड़े हुए। हम दिल्ली की जनता को धोखा नहीं देने देंगे। फिक्स चार्ज के नाम पर केजरीवाल सरकार बिजली कंपनियों के साथ मिलकर दिल्ली की जनता के साथ ठगी कर रही है। नतीजन आज दिल्लीवासी भारी बिजली बिल से परेशान हैं।
सीएम निवास के सामने प्रदर्शन में मौजूद नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, हम केजरीवाल की मनमानी नहीं चलने देंगे। हम दिल्लीवासियों के साथ हो रहे इस अत्याचार के सख्त खिलाफ हैं।
भाजपा नेताओं का कहना है कि लॉकडाउन में 2 लाख छोटी व बड़ी इंडस्ट्रीज बंद रहीं, फिर भी फिक्स चार्ज व एवरेज बिल के नाम पर भारी बिल वसूला जा रहा है। दिल्ली में सात लाख से अधिक दुकान व ऑफिस भी लॉकडाउन में बंद रही, फिर भी संचालकों को भारी बिल की वसूली हो रही। भाजपा की दिल्ली इकाई के मुताबिक राजधानी में लॉकडाउन के दौरान बिजली कंपनियों ने 1131 करोड़ रुपये का घोटाला किया। जिसमें केजरीवाल सरकार की भी मिलीभगत है।
प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान सब्सिडी व फिक्स चार्ज के नाम पर बड़ा खेल हुआ। बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ भी नहीं दिया जा रहा है।
Created On :   27 July 2020 8:01 PM IST