NaMo एप का इंटरैक्टिव वॉलेंटियर प्रोग्राम लॉन्च, खरीद सकेंगे टी शर्ट और कैप
- 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने मंगलवार को नमो एप पर अपने इंटरैक्टिव वॉलेंटियर प्रोग्राम को लॉन्च किया।
- पार्टी का मानना है कि ये वॉलेंटियरिंग एक्टिविटीज के लिए सेंट्रल एवेन्यू की तरह काम करेगा।
- चुनाव प्रचार की रणनीति के तौर पर इसे शुरू किया गया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने मंगलवार को NaMo एप पर अपने इंटरैक्टिव वॉलेंटियर प्रोग्राम को लॉन्च किया। चुनाव प्रचार की रणनीति के तौर पर इसे शुरू किया गया है। पार्टी का मानना है कि ये वॉलेंटियरिंग एक्टिविटीज के लिए सेंट्रल एवेन्यू की तरह काम करेगा। इस तरह के काम के लिए यह ऑनलाइन और ग्राउंड दोनों पर कई विकल्प देगा। वॉलेंटियर प्लेटफ़ॉर्म के साथ मर्चेंडाइज और माइक्रो-डोनेशन प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया गया।
इस प्लेटफॉर्म के लॉन्च होने के बाद लोग NaMo एप की मदद से कॉम्पिटिटिव कीमतों पर टी-शर्ट, कैप्स, मग, स्टिकर खरीद सकेंगे। NaMo टी-शर्ट 199 रुपये में उपलब्ध हैं। "मोदी अगेन" मग की एक पेयर आपको 150 रुपये में मिलेगा। वहीं माइक्रो डोनेशन प्लेटफॉर्म की मदद से लोग छोटे-छोटे डोनेशन कर पार्टी को सपोर्ट कर सकेंगे। बीजेपी के नेशनल इंफॉर्मेशन और टेक्नोलॉजी इंचार्ज अमित मालवीय ने कहा कि पार्टी को माइक्रो डोनेशन सुविधा पेश करने के लिए कई अनुरोध प्राप्त हुए हैं। डोनेशन का मिनिमम अमाउंट 5 रुपए रखा गया है। इसके बाद 50, 500 और 1000 सहित अन्य विकल्प दिए गए हैं।
2019 में होने वाले लोकसभा के अहम चुनाव से पहले बीजेपी इस कदम से अपने वॉलेंटियर अच्छे संबंध स्थापित करना चाहती है। विभिन्न मुद्दों पर देश के नागरिकों के साथ बातचीत करने के लिए प्रधानमंत्री इस एप का उपयोग करते हैं। ऐप को अच्छी खासी लोकप्रियता भी मिली है।
उधर, उत्तर प्रदेश भाजपा आने वाले लोकसभा चुनावों में बूथ स्तर तक टेक्नोलॉजी का उपयोग करने की योजना बना रही है। यूपी बीजेपी प्रत्येक बूथ पर 5 कार्यकर्ताओं को तैनात करेगी, जिनके पास NaMo ऐप के साथ स्मार्टफोन होगा। बीजेपी का मानना है कि इस मैथड के माध्यम से, बूथ वर्कर और आम लोग सीधे ऐप के माध्यम से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ सकेंगे। स्मार्टफोन का इस्तेमाल केंद्रीय और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रसारित करने के लिए किया जाएगा।
Created On :   19 Sept 2018 12:23 AM IST