उत्तर दिनाजपुर के भाजपा नेता की तृणमूल में वापसी

BJP leader from North Dinajpur returns to Trinamool
उत्तर दिनाजपुर के भाजपा नेता की तृणमूल में वापसी
उत्तर दिनाजपुर के भाजपा नेता की तृणमूल में वापसी
हाईलाइट
  • उत्तर दिनाजपुर के भाजपा नेता की तृणमूल में वापसी

कोलकाता, 31 जुलाई (आईएएनएस)। तृणमूल कांग्रेस के उत्तर दिनाजपुर जिले के पूर्व अध्यक्ष बिप्लब मित्रा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के एक साल बाद शुक्रवार को वापस तृणमूल कांग्रेस में लौट आए।

बिप्लब मित्राोार्टी के महासचिव पार्थ चटर्जी की उपस्थिति में तृणमूल में फिर से शामिल हुए। मुख्यमंत्री और तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने पार्टी छोड़कर जाने वाले सभी सदस्यों को फिर से वापस आने का आग्रह किया था, जिसमें बाद बिप्लब मित्रा के भाई प्रशांत मित्रा, जिन्होंने भी पार्टी बदल दी थी, वे भी वापस आ गए हैं।

बनर्जी ने 21 जुलाई को वर्चुअल शहीद दिवस रैली को संबोधित करते हुए यह आग्रह किया था।

मित्रा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, मैं ममता बनर्जी का ऋणी हूं और 1998 में पार्टी की स्थापना के बाद से मैं उनके साथ रहा हूं। बाद में किसी कारण से मेरा मोहभंग हो गया था और मैं भाजपा में शामिल हो गया था। लेकिन मैं आगामी 2021 विधानसभा चुनाव में फिर दीदी के साथ काम करना चाह रहा हूं।

Created On :   31 July 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story