केन्द्रीय मंत्री के राहुल गांधी की इटली यात्रा पर बिगड़े बोल, बोले- कोई नेता ऐसे नहीं भागता

bjp leader targets rahul gandhi says no leader can leave at this time
केन्द्रीय मंत्री के राहुल गांधी की इटली यात्रा पर बिगड़े बोल, बोले- कोई नेता ऐसे नहीं भागता
केन्द्रीय मंत्री के राहुल गांधी की इटली यात्रा पर बिगड़े बोल, बोले- कोई नेता ऐसे नहीं भागता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर-पूर्व के तीन राज्यों मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजें आ चुके हैं। त्रिपुरा में लेफ्ट के 25 साल के शासन को खत्म कर बीजेपी ने बड़ी कामयाबी दर्ज की है। इस जीत का जश्न मनाते हुए केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस जीत को एतिहासिक जीत बताया है। उन्होंने कहा है कि यह जीत प्रधानमंत्री के नेतृत्व पर उठ रहे सवालों के लिए करार जवाब है। वहीं गिरिराज ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए बोला है कि राहुल नॉन सीरियस नेता हैं। चुनावी परिणाम आने के समय पर इटली यात्रा करने गए राहुल गांधी को गिरिराज ने परिस्थितियों का नेता करार दिया, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी नेचुरल नेता नहीं हैं।

बोले- राहुल नहीं झेल सकते स्ट्रेस 
गिरिराज सिंह ने आगे बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी रानी की गोद से पैदा हुए हैं और परिस्थितियों के कारण अध्यक्ष बन गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे समय पर कोई नेता अपने कार्यकर्ताओं को छोड़ कर नहीं भागता है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी राहुल गांधी 56 दिनों के लिए एक बार भाग गए थे और अब इस बार फिर से वे गायब हो गए हैं। गिरिराज ने राहुल पर करार वार करते हुए कहा कि वे स्ट्रेस झेलने वाले नेताओं में से नहीं हैं, वे सिर्फ इतना जानते हैं कि उन्हें भागना कब है, कांग्रेस के लोगों ने उन्हें जबरदस्ती का नेता बना रखा है।

पहले भी दे चुके हैं कई विवादित बयान 
बता दें कि केन्द्रीय गिरिराज सिंह इससे पहले भी राहुल गांधी पर बयान दे चुके हैं, इससे पहले उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी फ़िल्मी सितारों की तरह दी गई स्क्रिप्ट भर पढ़ते हैं। उन्हें ना तो इतिहास का ज्ञान है और ना ही भूगोल का। इस पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि बीजेपी जनता का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे बयान दे रही है। बता दें कि गिरिराज सिंह इससे पहले राम मंदिर और फिल्म पद्मावत व अन्य कई मामलों पर भी विवादित बयान दे चुके हैं। एक बार उन्होंने कहा था कि, लोकतंत्र तभी तक सुरक्षित है जब तक हिंदू बहुसंख्यक हैं। हिंदुओं की आबादी कम होने पर समरसता खतरे में पड़ जाएगी।

Created On :   4 March 2018 12:05 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story