EVM गड़बड़ी पर शिवसेना का तंज, '2019 में 800 सीटें जीतेगी बीजेपी'

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उद्धव ठाकरे की शिवसेना पार्टी यूं तो सत्ता में बीजेपी के साथ है, लेकिन वो साथ में रहते हुए भी हमेशा विपक्ष की तरह ही रही है। हमेशा से बीजेपी को घेरने वाली शिवसेना ने एक बार फिर से अपने माउथपीस "सामना" में बीजेपी पर तंज कसते हुए एक आर्टिकल छापा है, जिसमें लिखा हुआ है कि "उसे आश्चर्य नहीं होगा यदि बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनावों में 800 सीटें भी जीत ले।" इस आर्टिकल में शिवसेना ने मध्यप्रदेश की उस घटना का जिक्र भी किया है, जब अटेर उपचुनाव के दौरान ट्रायल के वक्त VVPAT मशीन से कांग्रेस का बटन दबाने के बाद भी कथित रूप से बीजेपी के "कमल" की पर्चियां निकली थीं।
और क्या लिखा है आर्टिकल में?
सामना में पब्लिश इस आर्टिकल में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के नेता प्रफुल्ल पटेल पर भी निशाना साधा गया है। प्रफुल्ल पटेल ने हाल ही में कहा था कि शरद पवार को 2019 में प्रधानमंत्री बनते देखने का एनसीपी वर्कर्स का सपना "असंभव नहीं है"। इसमें आगे कहा गया है कि "सब इस बात को लेकर निश्चिंत है कि मोदी लहर 2019 में दोहराई नहीं जाएगी। बीजेपी ने एक तरफ जहां 2019 के लिए 350 से ज्यादा सीटें जीतने का टारगेट रखा है, वहीं चर्चाएं ये भी कि क्या बीजेपी अपनी वर्तमान सीटें भी बरकरार रख पाएगी?"
बीजेपी 800 सीटें जीतेगी
इस आर्टिकल में आगे लिखा गया है कि "दूसरी चिंता पैसे के इस्तेमाल की है और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की। मध्यप्रदेश में बीजेपी को वोट जा रहा था, जब कांग्रेस के सिंबल वाला बटन दबाया जा रहा था। इसलिए कोई आश्चर्य नहीं होगा यदि 2019 के चुनाव में बीजेपी को 700 से 800 सीटें मिल जाएं।" इस आर्टिकल पीएम नरेंद्र मोदी की उस बात का जिक्र भी किया गया है जिसमें पीएम ने पवार को अपना "राजनीतिक गुरू" बताया था। इसी बात पर शिवसेना ने बीजेपी से सवाल किया है कि "2019 के बाद अगर राजनीतिक स्थिति की मांग हुई तो क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वरिष्ठ मराठा नेता को सपोर्ट करेंगे।"
हाल ही में बांटी है बुकलेट
शिवसेना ने हाल ही में "घोटालेबाज बीजेपी" नाम से एक बुकलेट जारी की थी, जिसमें बीजेपी के कई बड़े नेताओं और उनके किए गए घोटालों का जिक्र किया गया था। इस बुकलेट को शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे के घर "मातोश्री" में बांटने की बात सामने आई थी, हालांकि शिवसेना नेताओं ने इस बात से इनकार किया था। इस 56 पेज की बुकलेट में बीजेपी के उन नेताओं के नाम थे, जिनपर करप्शन के आरोप लगे हुए थे। इस बुक के कवर पेज पर एक साइड बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से की फोटो थी, जिसके नीचे जमीन घोटाले का जिक्र था। वहीं दूसरे साइड एजुकेशन मिनिस्टर विनोद तावड़े की फोटो थी, जिसके नीचे फायर टेंडर घोटाले की बात कही गई थी। इस बुकलेट में चिक्की घोटाला, जमीन घोटाला, व्यापमं, कारगिल, खाण, बैंक, एलईडी बल्ब जैसे कई घोटालों का जिक्र किया गया है। इसके साथ ही इसमें किरीट सौमय्या और मुंबई बीजेपी प्रेसिडेंट आशीष शेलार, विष्णु सरवा, प्रवीण दारेकर, जयकुमार रावल, चंद्रशेखर बावनकुले, रजित पाटिल और संभाजी पाटिल निलंगेकर जैसे नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं। इसके अलावा इस बुकलेट में तुअर दाल की खरीद में करप्शन का आरोप झेल रहे फू़ड एंड सिविल सप्लाय मिनिस्टर गिरीश महाजन का नाम भी शामिल है।
Created On :   9 Nov 2017 8:11 AM IST