अपनी ही सरकार पर बीजेपी सांसद का तंज, कहा- योजनाएं हवा में बनेंगी तो परिणाम कैसे मिलेंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा में सोमवार को सत्तापक्ष को उस समय विचित्र स्थिति का सामना करना पड़ा जब उनके ही एक सांसद ने गंगा स्वच्छता के लिए सरकार के प्रयासों को कठघरे में खड़ा कर दिया। बीजेपी सांसद बसवाराज पाटिल ने कहा कि जब योजनाएं हवा में बनेंगी तो वांछित परिणाम कैसे मिलेंगे। उनकी इस टिप्पणी का विपक्षी सदस्यों ने ताली बजाकर अनुमोदन किया।
बसवाराज पाटिल ने प्रश्न काल में जल संसाधन एवं नदी विकास राज्य मंत्री संजीव कुमार बालियान से प्रश्न पूछते हुए कहा कि क्या गंगा नदी की स्वच्छता जैसी बड़ी और महत्वकांक्षी परियोजना को हाथ में लेने से पहले किसी नदी क्षेत्र में कोई प्रयोग किया गया है?
पाटिल ने कहा कि बिना प्रयोग किए और बिना सोचे-समझे जब योजनाएं हवा में बनाई जाएंगी तो परिणाम कैसे मिलेंगे। हालांकि मंत्री ने बाद में अपने बयान का बचाव करते हुए कहा, 'केन्द्र सरकार का किसी भी नदी पर पूरा अधिकार नहीं होता है क्योंकि यह विभिन्न राज्यों से गुजरती है और राज्यों की सहायता के बिना किसी भी नदी विकास योजना को अंजाम नहीं दिया जा सकता। ऐसे में योजना बनाने से पहले राज्यों से भी बात करनी चाहिए।'
Created On :   25 July 2017 12:21 AM IST