बदल गया बीजेपी मुख्यालय का पता, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। करीब 34 साल बाद भारतीय जनता पार्टी के हेड ऑफिस का पता बदल गया है। 11 अशोक रोड स्थित बीजेपी का ऑफिस अब 6 दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर होगा। इस ऑफिस का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस उद्घाटन कार्यक्रम में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ ही बीजेपी के कई वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहे।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं अमित भाई और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं कि समय सीमा में कार्यालय का निर्माण हुआ है। ये काम कोई बजट से नहीं होता है। इसके लिए team spirit चाहिए और राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन टोली ने इस काम को बखूबी निभाया है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे महान लोगों के साथ हमारी यात्रा शुरू हुई थी, जिसमें कार्यकर्ताओं की पीढ़ियों ने अपने जीवन को पार्टी के लिए दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद जितने भी देश में राष्ट्रहित में आंदोलन हुए उसका नेतृत्व जन संघ और भारतीय जनता पार्टी ने किया है और इसका हमें गर्व है।
ये बीजेपी का सबसे बड़ा कार्यालय : शाह
कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि देखने में कार्यक्रम बहुत छोटा है, लेकिन हमारे लिए ये बहुत बड़ा दिन है। ये दुनिया की किसी भी राजनीतिक पार्टी का सबसे बड़ा कार्यालय, सभी सुविधाओं से लैस है। शाह ने कहा कि देश में आज 1600 से अधिक राजनीतिक पार्टी हैं, लेकिन सिर्फ बीजेपी की सबसे बड़ी और लोकतांत्रिक पार्टी है।
"आज BJP सबसे बड़ी पार्टी"
अमित शाह ने कहा कि एक साल के बाद देश के हर जिले में इसी प्रकार का बीजेपी ऑफिस बनेगा। इस ऑफिस के जरिए पूरे देश का काम काफी आसानी से किया जा सकता है. शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने काफी अच्छा काम किया है, जिसका फायदा बीजेपी को भी मिला और पार्टी काफी मजबूत हुई है पार्टी लगातार आगे बढ़ी है। हमने 2 सीट से सफर शुरू किया था, आज हम सबसे बड़ी पार्टी है।
गौरतलब है कि 2049 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, इससे पहले ऑफिस का पता बदलना, पीएम मोदी की एक रणनीति हो सकती है। बीजेपी का नया ऑफिस करीब 8 हजार वर्ग फीट में फैला हुआ है। इस ऑफिस को बनाने में करीब डेढ़ साल का वक्त लगा है। इस बिल्डिंग में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
3 ब्लॉक में बंटा है ऑफिस
बीजेपी की इस नई बिल्डिंग को तीन ब्लॉक में बांटा गया है। मुख्य इमारत सात-मंजिला होगी, और उसके आसपास मौजूद दोनों इमारतें तीन-तीन मंजिल की होंगी। इस दफ्तर के ग्राउंड फ्लोर पर बीजेपी और जनसंघ से जुड़े महापुरुषों की प्रतिमा लगाई गई है। इस इमारत के एक तरफ पार्क, दूसरी तरफ रेलवे क्वार्टर और तीसरी तरफ इलेक्ट्रिकल सब स्टेशन है।
बिल्डिंग में घुसने के 3 रास्ते
बीजेपी की इस नई बिल्डिंग में घुसने के लिए तीन रास्ते होंगे। पहले और दूसरे रास्ते से वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और बीजेपी कार्यकर्ता जा सकेंगे। तीसरे गेट से मीडिया के लोग जा सकेंगे। वहीं आम लोगों के जाने के लिए फ्रंट ओपन स्पेस के पास सीढ़ियां बनाई गई हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देने के लिए 2 ट्रेनिंग हॉल बनाए गए हैं।
सबसे ऊपर अमित शाह का ऑफिस
बीजेपी की इस नई बिल्डिंग में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का ऑफिस तीसरी मंजिल पर होगा। सबसे खास बात ये है कि पार्टी अध्यक्ष के लिए पूरा सचिवालय बनाया गया है। अध्यक्ष के रूम के साथ उनके स्टाफ के लिए एक कार्यालय बनाया गया है।
कैंटीन और पार्किंग की सुविधा
पार्टी दफ्तर में खाने पीने के लिए एक बड़ी कैंटीन भी बनाई गई है। जहां कई व्यंजनों का लुत्फ एक साथ लिया जा सकेगा। यहां एक शानदार गार्डन भी बनाया गया है। इसके साथ ही एक लाइब्रेरी का निर्माण भी किया गया है। पार्किंग की व्यवस्था को देखते हुए दो बेसमेंट पार्किंग बनाई गई हैं।
Created On :   18 Feb 2018 9:00 AM IST