बीजेपी ने एमसीडी को लूटकर बर्बाद कर दिया, आप फायदे में चलाकर दिखाएगी : भारद्वाज
- बीजेपी ने एमसीडी को लूटकर बर्बाद कर दिया
- आप फायदे में चलाकर दिखाएगी : भारद्वाज
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली एमसीडी में व्याप्त कुप्रबंधन और भ्रष्टाचार के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए शुक्रवार को एक बार फिर जोरदार हमला बोला।
पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, भाजपा ने दिल्ली वालों को बहुत निचोड़ लिया, बर्बाद कर लिया और अब एमसीडी छोड़ दे, आम आदमी पार्टी एमसीडी को चला लेगी। एमसीडी को केंद्र सरकार से 18 हजार करोड़ रुपए अनुदान के लेने हैं और उसे दिल्ली सरकार को 8,500 करोड़ रुपए देने हैं। इस तरह, भाजपा ने पिछले 14 वर्षों में दिल्ली वालों को हजारों करोड़ रुपए का कर्जदार बना दिया है, लेकिन आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार की तरह ही नगर निगमों को भी फायदे में चला कर दिखाएगी।
उन्होंने कहा, दिल्ली के बड़े माकेटरें को एमसीडी ने सील कर अवैध तरीके से कन्वर्जन चार्ज और पाकिर्ंग शुल्क वसूला, फिर भी दुकानें सील हैं और दुकानदारो को बर्बाद कर दिया है।
उन्होंने बताया कि, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा शासित तीनों नगर निगम के मेयरों को आधिकारिक तौर पर एक चिट्ठी लिखी। चिट्ठी के माध्यम से उन्होंने तीनों मेयरों को इस बात की जानकारी दी है कि दिल्ली सरकार के ऊपर नगर निगम का कोई पैसा बाकी नहीं है, बल्कि 1 अप्रैल 2020 तक उल्टा भाजपा शासित नगर निगम के ऊपर दिल्ली सरकार का 6,008 करोड़ रुपए बकाया है।
सीएजी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए सौरभ भारद्वाज ने बताया कि सीएजी की रिपोर्ट में साफ तौर पर यह बात लिखी हुई है कि भाजपा शासित तीनों नगर निगमों को दिल्ली जल बोर्ड का 2,596 करोड़ रूपया देना है। कुल मिलाकर लगभग 8,500 करोड़ की देनदारी भाजपा शासित नगर निगमों के ऊपर बनती है, जो उन्हें दिल्ली सरकार को देना है।
-- आईएएनएस
एमएसके-एसकेपी
Created On :   30 Oct 2020 6:31 PM IST