BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने लाइव शो के दौरान लिखा- 'मंदिर वहीं बनाएंगे'

BJP spokesperson writes during live show mandir vahin banenge
BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने लाइव शो के दौरान लिखा- 'मंदिर वहीं बनाएंगे'
BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने लाइव शो के दौरान लिखा- 'मंदिर वहीं बनाएंगे'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वैसे तो BJP हर चुनाव के दौरान राम मंदिर बनवाने के तमाम वादे करती है, लेकिन इस बार BJP के प्रवक्ता ने एक लाइव शो के दौरान यह लिखकर दिया है कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा। संबित पात्रा ने मुंबई में इण्डिया टुडे के कॉन्क्लेव के दौरान 2018 में मंदिर बनाने का वादा करते हुए अपनी यह बात कागज पर लिख कर दी है। उस वक्त उनके बगल में कांग्रेस के नेता संजय निरुपम बैठे हुए थे। संबित पात्रा ने उनसे कहा, "आज आप कागज लेकर आये हुए हैं तो मैं यह बात लिख ही देता हूं कि राम मंदिर वहीं बनेगा... लिख के ले लो मंदिर वहीं बनेगा।" यह कहते हुए संबित पात्रा ने लाइव शो के दौरान पेन से सादे कागज़ पर यह वादा लिख दिया। 

संजय निरुपम ने ली पात्रा की चुटकी
संबित पात्रा के कागज पर वादा लिखने के बाद संजय निरुपम ने तुरंत तो कोई प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने चुटकी लेने के अंदाज में कहा कि, "BJP का यही एजेंडा है कि, मंदिर वहीं बनाएंगे पर, तारीख नहीं बताएंगे।" संजय निरुपम की यह बात सुन कर पूरा कॉन्क्लेव हाल ठहाकों से गूंज उठा। डिबेट के बाद जब एक पत्रकार ने संजय निरुपम से पूछा कि क्या आप संबित पात्रा के द्वारा लिखा हुआ वादा पत्र अपने साथ लेकर जाएंगे, इस बात को सुन कर संजय हंस पड़े और बिना कुछ बोले ही बाहर की ओर निकल गए। 

ओवैसी ने भी दिया बयान
बता दें कि अयोध्या विवाद पर आयोजित की गई इस डिबेट में संबित पात्रा और संजय निरुपम के अलावा ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी हिस्सा लिया था। शो के दौरान तीनों नेताओं में इस मुद्दे पर काफी बहस हुई। इस दौरान ओवैसी ने कहा कि जमीन के मुद्दे पर अयोध्या विवाद का धार्मिक आस्था से कोई लेना देना नहीं है। वहीं संजय निरुपम ने BJP को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि BJP को राम मंदिर की चिंता छोड़ देनी चाहिए। इस काम के लिए निर्मोही अखाड़ा पहले से खड़ा है। 

Created On :   10 March 2018 12:30 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story