नोटबंदी : सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं बीजेपी के ये 3 वीडियो

BJP Upload three video related to Demonetisation on Twitter
नोटबंदी : सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं बीजेपी के ये 3 वीडियो
नोटबंदी : सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं बीजेपी के ये 3 वीडियो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज नोटबंदी का एक साल पुरा हो गया है। ठीक एक साल पहले यानी 8 नवंबर 2016 को पीएम मोदी ने 500-1000 के नोट बंद कर दिए थे। केन्द्र सरकार के इस फैसले से भारत को क्या हासिल हुआ, इसे बता पाना किसी अर्थशास्त्री के लिए आज भी बहुत मुश्किल है। बहरहाल बीजेपी अपनी सरकार के इस फैसले को एक बड़ी सफलता बताती रही है। नोटबंदी की सालगिरह पर बीजेपी इसके फायदे बताने में लगी हुई है। हाल ही में पार्टी के ट्वीटर अकाउंट से नोटबंदी के फायदे बताते हुए तीन वीडियो पोस्ट किए गए हैं।

 

पहले वीडियो में एक महिला है जो नोटबंदी को लेकर गुस्से में है। वीडियो में महिला पीएम मोदी को सलाह दे रही हैं कि वह दोबारा रेलवे स्टेशन पर जाकर चाय बेचे।

दूसरे वीडियो में शेल कंपनी का एक मालिक है जो कह रहा है कि नोटबंदी ने उसे बर्बाद कर दिया है। फर्जी कंपनियों का यह मालिक मोदी सरकार के उस फैसले से दुखी है। मालिक कहता है, "मैंने टैक्स की चोरी ही तो की थी, कोई डाका थोड़ी न डाला था।" वीडियो में आगे बताया गया है कि सरकार के इस फैसले से 2.25 लाख शैल कंपनियां बंद हो गई है और जल्द ही इनके मालिक सलाखों में होंगे।

तीसरी वीडियो में एक आतंकी है जो कह रहा है कि नोटबंदी ने आतंक की कमर तोड़ दी है। आतंकी इसमें कहता है, "हम जेहाद ही तो कर रहे थे, नौजवानों की फौज खड़ी की थी हमनें, लेकिन सरकार के इस फैसले से हमारा सपना टूट गया है।" वीडियो में आगे बताया गया है कि सरकार के इस फैसले से कश्मीर में 75% पत्थरबाजी बंद हो गई है।

Created On :   8 Nov 2017 12:12 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story