बीजेपी यूथ विंग नेता ने कबूला सच, कहा 'हमने जलाए रोहिंग्या कैंप'

BJP Youth Wing leader manish chandela said we burn Rohingya Camp
बीजेपी यूथ विंग नेता ने कबूला सच, कहा 'हमने जलाए रोहिंग्या कैंप'
बीजेपी यूथ विंग नेता ने कबूला सच, कहा 'हमने जलाए रोहिंग्या कैंप'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस-ए-मुशावरत (AIMMM) ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक से बीजेपी यूथ विंग के लीडर मनीष चंदेला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि मनीष चंदेला ने ही पिछले दिनों रोहिंग्या रिफ्यूजी कैंप में आग लगाई थी। इस बात को खुद उन्होंने ट्वीट करके स्वीकारा है। हालांकि, कुछ ही देर में उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिए।

 

 


AIMMM ने पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी में यह बात लिखी कि "आपकी जानकारी में इस बात को डालना चाहेंगे कि बीजेपी युवा मोर्चा के नेता मनीष चंदेला ने खुद ट्विटर पर कहा है कि उन्होंने रोहिंग्या आतंकियों के घर जलाए।" AIMMM ने पुलिस कमिश्नर को उन ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट भी भेजे, जिनमें उन्होंने कालिंदी कुंज में रोहिंग्या कैंप में आग लगाने का दावा किया। चंदेला ने 15 अप्रैल को सुबह 1 बजकर 16 मिनट पर ये ट्वीट किए।

 

इसके बाद 16 अप्रैल को शाम 5 बजकर 42 मिनट पर चंदेला ने ट्वीट किया, "हां, हमने ये किया और हम दुबारा ऐसा करेंगे #ROHINGYA QUIT INDIA."


बता दें कि साउथ दिल्ली के कालिंदी कुंज स्थित रिफ्यूजी कैंप में 14-15 अप्रैल की रात आग लगा दी गई थी। जिसमें 200 से ज्यादा कैंप जल गए थे। इस घटना में शरणार्थियों का पूरा सामान, पहचान पत्र और संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी किए स्पेशल वीज़ा डॉक्युमेंट्स भी जल गए थे। मुशावरत ने चिट्ठी में लिखा, "अपराधियों का सोशल मीडिया पर खुलेआम दावा करना दिल्ली पुलिस को चेतावनी है। इसी मामले में वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने भी बीजेपी युवा मोर्चा के नेता मनीष चंदेला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

 

 

प्रशांत भूषण ने चंदेला के खिलाफ शिकायत की एक कॉपी को ट्विटर पर पोस्ट किया है। भूषण ने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, "केस दर्ज करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं और उसे पार्टी से हटाने के लिए बीजेपी ने भी कोई एक्शन नहीं लिया।" बता दें कि अब चंदेला का ट्विटर अकाउंट एक्टिव नहीं है।

 

Created On :   20 April 2018 1:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story