मप्र में भाजपा की वीडियो कांफ्रेंसिंग, रैली आज
भोपाल, 10 जून (आईएएनएस)। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत मध्य प्रदेशा में बुधवार को 40 विधानसभाओं में 22 वीडियो कांफ्रेंसिंग होगी और केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जनसंवाद रैली को संबांधित करेंगे।
इस कार्यक्रम के प्रभारी भगवानदास सबनानी, विजय अटवाल एवं शिवराज डाबी ने बताया कि बुधवार केा होने वाली वीडियो कान्फ्रेंसिंग में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पाण्डे, सुधा सहित तमाम बड़े नेता राज्य की 40 विधानसभा के प्रबुद्घजनों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे।
वहीं, गडकरी शाम चार बजे जनसंवाद रैली को संबोधित करेंगे।
Created On :   10 Jun 2020 11:30 AM IST