लापता पंचायत सदस्य का शव दक्षिण कश्मीर में मिला

Body of missing panchayat member found in South Kashmir
लापता पंचायत सदस्य का शव दक्षिण कश्मीर में मिला
लापता पंचायत सदस्य का शव दक्षिण कश्मीर में मिला

श्रीनगर, 28 अगस्त (आईएएनएस)। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में पुलिस ने लापता पंचायत सदस्य का शव एक फल के बगीचे से बरामद किया।

बगीचे में दबे शव को स्थानीय लोगों ने देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शव की शिनाख्त लापता पंचायत सदस्य निसार अहमद भट के रूप में किया।

पंचायात सदस्य कथित तौर पर 19 अगस्त को श्रीनगर से शोपियां के लिए निकला था, जिसके बाद से उसका कही पता नहीं चला।

आतंकवादियों ने एक असत्यापित ऑडियो टेप वायरल किया है, जिसमें उसने घटना की जिम्मेदारी ली है।

एवाईवी/आरएचए

Created On :   28 Aug 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story