दिल्ली के खान मार्केट में बम की सूचना से हड़कंप, सर्च ऑपरेशन जारी

Bomb threat in Delhi khan market area, search operation continues
दिल्ली के खान मार्केट में बम की सूचना से हड़कंप, सर्च ऑपरेशन जारी
दिल्ली के खान मार्केट में बम की सूचना से हड़कंप, सर्च ऑपरेशन जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के खान मार्केट में बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस को एक कॉल के जरिए सुबह करीब 7 बजे ये सूचना मिली। जिसके बाद बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड तत्काल मौके पर पहुंच गया। सुबह से चलाए जा रहे सर्च अभियान में अब तक पुलिस को कुछ भी नहीं मिला है।

 

 

पुलिस को कहना है कि मादीपुर में रहने वाले दीपक नाम के एक शख्स को वॉट्सएप पर अमेरिका के एक नंबर से मैसेज आया था। इस मैसज में कहा गया था कि आज शाम 4 बजे दिल्ली के खान मार्केट में बम ब्लास्ट होगा। दीपक ने तत्काल इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस सुबह करीब 7 बजे से सर्च अभियान चला रही है। खान मार्केट में चप्पे-चप्पे की तलाशी, पुलिस की टीम ले रही है। मार्केट मे खड़े तमाम वाहनो को क्रेन की मदद से हटाकर जांच की जा रही है। एतियात के तौर इलाके के लोगों के आने जाने पर भी रोक लगा दी गई है। हालांकि अब तक पुलिस के हाथ कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं लगी है। अब तक हुई जांच में ये मामला होक्स ही साबित हो रहा है। 

 

पहले भी मिलती रही हैं दहशत फैलाने वाली सूचनाएं

 

डीसीपी बीके सिंह का कहना है कि पहले भी इस इलाके में दहशत फैलाने के लिए इस तरह की सूचनाएं पुलिस को मिलती रही है, लेकिन हर बार ये झूठी ही साबित हुई है। हालांकि पुलिस सूचना मिलने के बाद पूरी गंभीरता के साथ इलाके में सर्च अभियान चला रही है। पुलिस का कहना है कि ये अभियान शाम तक जारी रहेगा।

 

संसद का शीतकालीन सत्र भी आज शुरू हुआ है। पीएम से लेकर देशभर के तमाम राज्यों के नेता दिल्ली में जुटे है। सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो इसे देखते हुए पुलिस पूरी तरह से चौकस है। हर एक सूचना पर दिल्ली पुलिस मुस्तैदी के साथ काम कर रही है।


 

Created On :   15 Dec 2017 11:20 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story