सुबह साढ़े 3 बजे तक खुला रहा कोर्ट, जज ने पेश की मिसाल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट के जज शाहरूख जे कथावाला ने मिसाल पेश की है। जज शाहरूख जे कथावाला ने शुक्रवार को 135 से भी अधिक माममों पर सुनवाई की। जज शाहरूख जे कथावाला ने करीब 16 घंटों तक मामलों की सुनवाई की, शुक्रवार सुबह से शुरु हुई मामलों की सुनवाई शनिवार को अल सुबह साढ़े तीन बजे तक चलती रही। गर्मी की छुट्टियों के चलते शुक्रवार को हाईकोर्ट में आखिरी वर्किंग डे था और अब हाईकोर्ट 3 जून को खुलेगा, इसी कारण से जज शाहरूख जे कथावाला ने अधिक से अधिक पेंडिंग मामलों को निपटाने के लिए घंटों तक सुनवाई की ।
156 साल के इतिहास में पहली बार
बॉम्बे हाईकोर्ट के 156 साल के इतिहास में ये पहली बार है जब किसी जज ने लगातार 16 घंटों तक मामले की सुनवाई की हो और कोर्ट सुबह साढ़े तीन बजे तक खुली रही हो। गर्मियों की छुट्टियां शुरु होने के कारण जज शाहरूख जे कथावाला अधिक से अधिक मामलों को निपटाना चाहते थे इसलिए वो साथी जजों के जाने के बाद भी 10 घंटे तक कोर्ट में बैठे रहे और मामलों का निपटारा किया। लगातार घंटों तक सुनवाई के दौरान जज कथावाला ने महज 20 मिनिट का ब्रेक लिया।
कौन हैं जज शाहरूख जे कथावाला ?
लगातार 16 घंटों तक मामलों की सुनवाई कर मिसाल पेश करने वाले जज शाहरूख जे कथावाला बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्बिट्रेशन, इंटलेक्चुअल प्रोपर्टी राइट्स और कमर्शियल मामलों की सुनवाई करते हैं। जस्टिस कथावाला ने 2009 में हाईकोर्ट के एडिशनल जज के रूप में शपथ ली थी और जुलाई 2011 में वह कोर्ट में स्थायी जज के रूप में नियुक्त हुए। काम के प्रति उनकी निष्ठा की ज्यादातर लोग तारीफ करते हैं। बताया जा रहा है कि जस्टिस कथावाला की कोर्ट रूम नंबर 20 में पिछले एक हफ्ते से आधी-आधी रात तक काम चल रहा था।
Created On :   6 May 2018 10:32 AM IST