अमृतसर के पास बीएसएफ ने 2 पाकिस्तानी घुसपैठियों को किया ढेर

BSF Foils Infiltration Bid in Amritsar Two Pak Intruders Killed
अमृतसर के पास बीएसएफ ने 2 पाकिस्तानी घुसपैठियों को किया ढेर
अमृतसर के पास बीएसएफ ने 2 पाकिस्तानी घुसपैठियों को किया ढेर

डिजिटल डेस्क, अमृतसर। बीएसएफ के जवानों ने बुधवार को अमृतसर पंजाब के पास अजनाला सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर घुसपैठ कर रहे दो पाकिस्तानियों को मार गिराया है। एक तरफ जहां पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ सीमापार से लगातार घुसपैठ की कोशिशें भी जारी है। सूत्रों के अनुसार मंगलवार देर रात भारत-पाकिस्तान सीमा पर दो घुसपैठियों ने सीमा पार करने की कोशिश की। इस दौरान घुसपैठियों ने मोर्टार से सीमा पर भारी गोलीबारी भी की। लेकिन बीएसएफ ने जवानों ने गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। 

इन पाकिस्तानी घुसपैठियों से 4 किलो हेरोइन, AK 47 राइफल, AK 47 मैगजीन, 23 राउंड (7.62 mm), 9 mm पिस्टल, पिस्टल मैगजीन, 9 mm राउंड (4), सिम कार्ड के साथ पाक मोबाइल और 20 हजार रुपए की पाक करंसी भी बरामद की गई है।

Created On :   20 Sept 2017 11:03 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story